नोट फॉर वोट मामला: सुधींद्र कुलकर्णी जेल भेजे गए

Uncategorized

नई दिल्ली।। सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी को 2008 के नोट फॉर वोट मामले में 1 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने नोट फॉर वोट मामले का मास्टर माइंड सुधींद्र कुलकर्णी को बताया है।

कुलकर्णी स्पेशल जज संगीता ढींगरा सहगल के सामने पेश हुए थे। इससे पहले वह 6 और 19 सितंबर को अदालत में हाजिर नहीं हो पाए थे। उस वक्त कुलकर्णी अमेरिका में थे।

अदालत ने 19 सितंबर को उनके वकील को चेतावनी दी थी कि अगर कुलकर्णी अगली तारीख पर भी पेश नहीं होते तो मजबूरन उसे कुलकर्णी के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी करना पड़ेगा।

अदालत में पेश होने से पहले कुलकर्णी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि नोट फॉर वोट मामले की पोल उन्होंने ही खोली थी और उनका मकसद भ्रष्टाचार को उजागर करना था।