Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदुकान से नामजद चोरों ने 65 हजार की नगदी उडायी

दुकान से नामजद चोरों ने 65 हजार की नगदी उडायी

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रखा रोड स्तिथ बक्से की दुकान से चोरों ने ताले चटका कर 65 हजार की नगदी सहित 25 बक्से उड़ा दिये| पुलिस ने मामला दर्ज कर एक नामजद युवक को हिरासत में ले लिया|

कोतवाली फतेहगढ़ के टाउन हाल कालोनी निवासी महेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर दे कर बताया कि उसकी रखा रोड पर वनखड़िया में बक्से बनाने कि दुकान है| 25 सितम्बर को रात्री 10 बजे अपनी दुकान बंद कर के घर गया था| 26 सितबर को जब सुबह खोलने आया तो देखा की दुकान के ताले टूटे पड़े थे| जब अन्दर जा कर देखा तो अलमारी से 65 हजार की नगदी, छोटे बड़े करीब 25 बक्से व लोहे की चादर चोरों ने चुरा ली| इस बात की सूचना जब कोतवाली में दी गयी तो कोतवाली में सिपाहियों ने याकूत गंज चौकी पर जाने के लिये कहा| बाद में मंगलवार को सूचना दर्ज कि गयी|

महेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले पूर्व में दुकान पर काम करने वाले सिविल लाइन मडैया निवासी ब्रजेश के साथ कल्लू पाठक व अज्ञात व्यक्ति ने दुकान पर आकर धमकी दी थी| पुलिस ने शक के आधार पर ब्रजेश को हिरासत में ले लिया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments