Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलूट का खुलासा न होने पर सर्राफा कमेटी ने की बाजार बंदी

लूट का खुलासा न होने पर सर्राफा कमेटी ने की बाजार बंदी

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के कमालगंज नगर में १८ सितम्बर २०११ को सर्राफा व्यवसायी मानसिंह व दीपक कुमार वर्मा के साथ हुयी लूटपाट का अभी तक खुलासा न होने पर सर्राफा कमेटी के पदाधिकारियों ने सर्राफा बाजार बंद किया|

सोमवार शहर क्षेत्र के चौक बाजार स्थित नेहरू मार्ग पर बैठकर कमालगंज के सर्राफा व्यवसायी मानसिंह व दीपक कुमार के साथ हुयी २५ लाख रुपये की लूट का खुलासा न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर आक्रोस जाहिर किया| सर्राफा कमेटी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन ने लेकर घटना का खुलासा तीन दिनों के अन्दर कर देने का आश्वासन दिया|

सर्राफा कमेटी के जिलाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारीददुआ ने बताया कि मानसिंह व दीपक कुमार निवासी ३/१६८ सेनापत मोहल्ला को अपनी ग्राम जरारी स्थित सर्राफा दुकान को बंद कर अपनी सैंट्रो कार संख्या यूपी ७६ एम / ६६८८ से घर वापस आते समय ग्राम ईशापुर के निकट शाम लगभग ५ बजे गाडी रोककर २५ लाख रुपये लूट लिए गए| जिसकी FIR १७७/०११ थाना कमालगंज में दर्ज कराई गयी लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस निष्क्रिय रही |

अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र से इस सम्बन्ध में मुलाक़ात की थी तो एएसपी ने घटना का खुलासा तीन दिन में करने को कहा था लेकिन पुलिस तीन दिन गुजर जाने के बावजूद भी घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को नहीं पकड़ सकी| जिससे पुलिस की निष्क्रियता से खिन्न होकर हम लोग धरना प्रदर्शन करने पर विवश हुए|

सर्राफा बाजारबंदी के दौरान व्यापार मंडल के इस्लाम चौधरी, संजीव मिश्रा बाबी, रोहित गोयल, इकलाख खां, मनोज मिश्रा, अनुपम रस्तोगी, विवेक वर्मा, गौरव गुप्ता, सदानंद शुक्ला, पदम् पाण्डेय, त्रिलोखी नाथ वर्मा, राजीव अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments