फर्रुखाबाद: पूर्व सैनिकों ने एआरटीओ कार्यालय पर अवैध वसूली का आरौप लगाते हुये जमकर हंगामा काटा| करमचारियों के विरुद्ध करवाई की मांग करते हुये डीएम सौंप को ज्ञापन सौंपा|
पूर्व सैनिक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष कैप्टन श्रीपाल सिंह सोमवंशी के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एआरटीओ के करमचारियों पर मोटरसाईकिल व छोटे वाहनों के लाइसेंस बनवाने के नाम पर जमकर अवैध वसूली किये जाने का अरौप लगाते हुये एआरटीओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुये जमकर हंगामा किया| श्रीपाल सिंह सोमवंशी ने बताया की १२ बजे से पहले कोई भी अधिकारी कार्यालय में नहीं आता व लाइसेंस के रेनुअल पर उपभोक्ताओं से २५० रुपये की अतरिक्त मांग की जाती है|
पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर एआरटीओ के विरुद्ध कारवाही की मांग करते हुये ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन देने वालों में अशोक कुमार सोमवंशी, शिवरतन सिंह, महेंद्र चौधरी, वीर पाल, मोहन सिंह, जय सिंह, गंगा राम, मेघनाथ, गेंदा लाल, नरेंद्र कुमार व सरनाम सिंह प्रमुख रहे|