फर्रुखाबाद: शहर में चोरों का दुस्साहस तो देखिये! बीती रात एक, दो नहीं बल्कि कई घरों से चोरों ने घर के स्वामी द्वारा जमा की गई जमा पूंजी पर हाथ साफ कर दिया| घर के लोगों ने सुबह उठ कर जब घर का सामान बिखरा पड़ा देखा तो दंग रह गए| चोरियों की वारदातों की बाढ़ सी आ गयी है ताबड़तोड़ हो रही इन घटनाओं से जहां लोगों का अमन चैन छिन गया है, वहीं वे दहशत में भी है। यही नहीं चोरी की घटनाएं पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान लगाती है।
शहर कोतवाली क्षेत्र थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरी नगला में चोरों ने शुक्रवार रात चार घरों में नकब लगाया। तीन घरों में चोरों के हाँथ कुछ नहीं लगा लेकिन एक घर से करीब एक लाख रुपये एवं जेवर आदि सामान चोरी चला गया। वहीं एक ग्रामीण का खेत से इंजन आदि सामान ले गए|
बरी का नगला सिरमौरा निवासी बलधारी यादव रात में परिवार समेत घर की छत पर सो रहे थे। चोरों ने दीवार में नकब लगा दिया और कमरे से बक्सा उठा ले गये। परिजनों को सुबह चोरी की घटना के बारे में पता चला| सामान तलाशने पर बक्सा खेत में पड़ा मिला। चोरी की घटना की जानकारी थाने में सूचना दी। उन्होंने अपने भाई के इलाज के लिए एक लाख रुपये जोड़कर बक्से में रखे थे।
इसके अलावा चोरों ने इसी गाँव के फेरू सिंह, राकेश एवं कलट्टर के घरों में भी नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। गांव के ही रामकिशोर के खेत में फसल सींचने को इंजन लगा है। चोर इंजन व पंखा चोरी कर ले गये। एक ही रात में चोरी की घटनाओं से गांव में भय व्याप्त गया है।
वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर चोरों ने मिड-डे मील के बर्तन आदि सामान ले गये। प्रधानाध्यापिका प्रियंका शाक्य व प्रधान शैलेंद्र सिंह यादव ने चोरी की घटना कोतवाली पुलिस को दी है।
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम सरपारपुर निवासी रमेश चन्द्र पाल पुत्र लक्ष्मण सिंह पाल के घर में नकाब लगाकर बक्स, बैग व ११ हजार रुपये नगद तथा करेब ६० हजार रुपये के जेवर उड़ा दिए| चोरों ने बक्से को खाली कर रमेश पाल के गन्ने के खेत में फेंक दिया जो सुबह छानबीन करने पर पडा मिला|
वहीं इसी थाना क्षेत्र के ग्राम रसीदपुर तराई निवासी छोटेलाल पुत्र जसवंत का खोखा ऊगारपुर व शमसाबाद मार्ग पर रखा है| रात में चोरों ने ५ हजार रुपये की नगदी व सामान निकाल ले गए|