जमीन के विवाद में परिवार में चाकू चले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खिमसेपुर मोहम्दाबाद निवासी २५ वर्षीय राकेश पुत्र सियाराम जोकि पेशे से राजमिस्त्री हैं को गाँव के ही अवधेश पुत्र रघुनाथ व इनके भाईयों ने मिलकर लाठी डंडे व चाकू से राकेश को बुरी तरीके से घायल कर दिया|

मंगलवार सुबह कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम खिमसेपुर निवासी राजमिस्त्री राकेश ने बताया कि हमारे परिवार के ही राजमिस्त्री अवधेश से जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था| जिसके चलते कई बार अवधेश ने हम लोगों के साथ मारपीट की|

राकेश ने बताया कि मेरा खेत संख्या ८७७ है जिसको लेखपाल विजयपाल कई बार पैमाईस कर अवधेश को हिदायत दे चुके हैं कि मेरे खेत के ऊपर कब्जा करने का प्रयास न करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी| लेकिन अवधेश अपनी आदतों से बाज नहीं आया और उसने मेरे खेत में जबरन मकान का निर्माण करने लगा जिसका विरोध किये जाने पर अवधेश व उसके भाई रामतीर्थ, राजू, राजकुमार, संजू व नन्हे आदि लोगों ने तमंचा, चाकू से हमला बोलकर सिर में चाकू भोंक दिया|

घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर घायलों को लोहिया अस्पताल में पहुंचाया|