दरोगा को हटाने की मांग को लेकर जाटव समाज का कलेक्ट्रेट में अनशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्बल आवासों के सामने दरोगा व ग्राम प्रधान की शह पर दबंग द्वारा दीवार खड़ी कर देने पर दरोगा को हटाने की मांग करते हुए जाटव समाज कलेक्ट्रेट में अन्श्चित कालीन अनशन पर बैठे|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम नंदसा के ग्रामीणों ने आदर्श जाटव समाज के संस्थापक जगत प्रकाश के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में समिति के लोगों व ग्रामीणों ने मोहम्दाबाद थाने के दरोगा की सह से गाँव के ही अराजक तत्वों द्वारा प्रार्थीगणों के आवासों के आगे निर्माण कार्य करा लेने के विरोध में राजेश कुमार जाटव, राम निवास जाटव अनिश्चितकालीन के लिए क्रमिक अनशन पर बैठ गए|

ग्रामीणों ने शिकायत की कि ३१ अगस्त २०११ में पुलिस को लिखित सूचना दिए जाने के बावजूद भी थाने के दरोगा ने कोई कार्रवाई न कर पीड़ित राजेश को बुरी तरह डांट डपटकर थाने में बैठा लिया| दरोगा द्वारा प्रताड़ित किये जाने की सूचना प्रभारी निरीक्षक को दिए जाने के बाद उनके हस्तक्षेप से राजेश को दरोगा के चंगुल से मुक्त कराया था|

ग्रामीणों ने बताया कि ६ सितम्बर २०११ को दरोगा के ट्रांसफर कराये जाने की मांग को लेकर एसपी ओपी सागर को प्रार्थना पत्र भी दिया व तहसील दिवस में ७ सितम्बर को जिलाधिकारी तथा ८ सितम्बर २०११ को दिया था| आदर्श जाटव समाज सेवा समिति के माध्यम से १३ सितम्बर २०११ को कार्रवाई न होने पर अनशन पर बैठने का नोटिस भी दिया| कोई कार्रवाई न होने पर आज सोमवार को अनशन पर बैठने को मजबूर हो गए हैं|

इस दौरान राम दास सागर, राम निवास, बालक राम, सूरजपाल, राजेश कुमार, चिरौंजी व जगत प्रकाश सहित कई ग्रामीण व आदर्श जाटव समाज समिति के लोग मौजूद रहे|