Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमोहल्ले में घुसकर की गयी दबंगों की फायरिंग से दहशत

मोहल्ले में घुसकर की गयी दबंगों की फायरिंग से दहशत

फर्रुखाबाद: शनिवार सुबह थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर में दबंगों ने घुसकर जमकर फायरिंग की| जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी एडवोकेट सुबोध यादव पुत्र सोबरन सिंह अपने एक साथी के साथ बाइक से कल्पना फोटो स्टूडियो पर फोटो खिंचाने जा रहे थे| तभी सामने से दो युवक बाइक पर बैठकर आ गए| आमने-सामने से आयी बाईको को आगे पीछे करने के लिए वर्चस्व को लेकर भिड़ गए| जिससे दोनों पक्षों में काफे कहासुनी व गाली-गलौज हो गया|

तत्पश्चात सुबोध यादव कल्पना स्टूडियो पर फोटो खिंचा रहे थे तभी दोनों युवक अपने एक अन्य सहयोगी के साथ आ गया और पुनः झगड़ा करने लगा| मामला आगे बढ़ता देख एडवोकेट वहां से जाने लगा तो तीनों दबंग युवकों ने सुबह मोहल्ले में आकर जान से मारने की धमकी दी|

आज सुबह अचानक करीब ७,८ बाईकों पर सवार दो दर्जन युवक मोहल्ले में आये और सिपाही आशीष के मकान के सामने मोटर साईकिलें खड़ी कर दीं व सुबोध यादव व एक सहयोगी को देखकर कई राउंड फायर कर मौके से फरार हो गए|

थाना मऊदरवाजा पुलिस से पूंछे जाने पर उन्हें जानकारी न होने की बात कही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments