Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedबसपा विधायक फरीद महफूज की विधानसभा सदस्यता समाप्त

बसपा विधायक फरीद महफूज की विधानसभा सदस्यता समाप्त

फर्रुखाबाद: विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने बसपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले विधायक फरीद महफूज किदवई की विधानसभा से सदस्यता समाप्त कर दी है। यह कदम दलबदल कानून के तहत उठाया गया है। जनपद बाराबंकी की मसौली विधानसभा सीट से विधायक किदवई की सदस्यता गत नौ मई से खत्म की गई है। एक अन्य बसपा विधायक शेर बहादुर सिंह की सदस्यता समाप्त किए जाने की याचिका पर अध्यक्ष ने अपना निर्णय सुरक्षित रखा है।

श्री राजभर ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्या की याचिका पर संबद्ध पक्षों को सुनने के बाद किदवई के खिलाफ  यह निर्णय किया गया है। बसपा के दो और विधायकों सतीश वर्मा एवं भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित के विरुद्ध याचिकाएं अभी भी उनके पास विचाराधीन है। उल्लेखनीय है कि चारों विधायक किदवई, गुड्डू पंडित, शेर बहादुर और सतीश वर्मा बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो चुके है।

उल्लेखनीय है कि सपा की संध्या कठेरिया, सर्वेश सिंह, सुल्तान बेग,अशोक सिंह चंदेल, संदीप अग्रवाल और सुंदर लाल लोधी बसपा में शामिल हो चुके हैं, पर सपा ने विधानसभा अध्यक्ष के यहां दलबदल की याचिका दाखिल नहीं की है। ऐसे में इनकी सदस्यता सुरक्षित है। इसी तरह रालोद के विधायक वारिस अली ने भी विधानसभा से इस्तीफा दिये बगैर बसपा की सदस्यता ले ली है। पर इस मामले में भी पार्टी की ओर से दलबदल की कोई याचिका दायर नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments