Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशराबी पड़ोसियों ने भाई बहन सहित माँ पर टकोरा व लाठी चलाई

शराबी पड़ोसियों ने भाई बहन सहित माँ पर टकोरा व लाठी चलाई

फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा के नौलखा निवासी रूवी पुत्री नन्द किशोर व माँ व भाई सहित को पड़ोस के ही चार नशेड़ियों ने शराब के नशे में धुत होकर टकोरे व लाठी डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया| जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी|

शुक्रवार को रूवी की माँ सियादेवी ने बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाले छोटेलाल, बड़ेलाल व पाजी पुत्रगण सतीश ने शराब के नशे में बुरी तरह से मारपीट कर व रूवी के सर पर टकोरे से वार कर दिया| जिससे रूवी के सर में कई टाँके आये|

रूवी की माँ ने बताया कि उक्त लोग आयेदिन दारू पीकर गाली-गलौज व मोहल्ले वालों से मारपीट करते रहते हैं| आज मै व मेरी पुत्री किसी काम से घर के बाहर जा रहे थे| सतीश व उसका पुत्र रास्ते में खड़ा था अव नशे में अनाप-सनाप गालियाँ बक रहा था| मना करने पर सतीश व उसके चारों पुत्रों ने हमारे हमला बोल दिया व मुझे मेरी बेटी रूवी पुत्र नीलू व पति नंदकिशोर को लाठी-डंडों से मारा पीटा| पुत्री रूवी पर टकोरे से उसके सर पर हमला कर दिया| जिससे उसके सर में कई टाँके आये|

घायल रूवी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments