Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआर्थिक तंगी से त्रस्त दलित युवक फांसी पर झूला

आर्थिक तंगी से त्रस्त दलित युवक फांसी पर झूला

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को मोहल्ला नववा न्यामत खां पश्चिम निवासी दलित युवक सुधीर बाल्मीकि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवाव न्यामत खां निवासी ३० वर्षीय दलित युवक सुधीर बाल्मीकि पुत्र गंगाराम जो कि आर्थिक तंगी से परेशान था व आयेदिन दारू पीकर इधर उधर घूमता रहता था| सुधीर की माँ नगरपालिका में कर्मचारी थीं| १९९२ में उनका स्वर्गवास हो गया था| सुधीर का बड़ा भाई दिनेश अपने परिवार के साथ लोको रोड भोलेपुर में रहता है|

मृतक सुधीर आयेदिन दारू व जेब खर्च के लिए मोहल्ले वालों के सामने हाँथ फैलाता रहता था जिससे मोहल्ले में उसकी लोगों से अक्सर कहासुनी हो जाया करती थी| जब दलित सुधीर को तंगी ने बुरी तरह से घेर लिया और लोगों ने उसकी मदद करने से हाँथ खड़े कर दिए| जिस कारण वह अपनी दारू पीने की शौक को पूरा नहीं कर पा रहा था| जिसके चलते उसने आज छत के कुंडे में अपने अगौन्छे से फांसी लगाकर जान दे दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments