Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसीमा विवाद में घंटों पड़ा रहा नरेगा मजदूर का शव

सीमा विवाद में घंटों पड़ा रहा नरेगा मजदूर का शव

फर्रुखाबाद: शुक्रवार सुबह संदिग्ध अवस्था में सूरजपाल राजपूत का शव पड़े होने की खबर से पहुँची पुलिस में सीमा विवाद के कारण काफी देर तक शव का पंचनामा न भर सका|

जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव न्योधापुर निवासी मृतक सूरजपाल पुत्र रामलाल के शव को सेन्ट्रल जेल के पास स्थित भट्टे के निकट पड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज संतोष भारद्वाज व आईटीआई चौकी प्रभारी अनूप तिवारी अपने-अपने हलके में शव के न होने की पुष्टि कर रहे थे| तभी मौके पर पहुंचे फतेहगढ़ कोतवाली इंस्पेक्टर कमरुल हसन ने दोनों चौकी इन्चार्जों से काफी देर इस सम्बन्ध में बातचीत की व निकट स्थित ग्राम पपियापुर के प्रधान से इस सम्बन्ध में जानकारी ली|

प्रधान अजय कुमार ने इंस्पेक्टर को बताया कि सेन्ट्रल जेल के क्षेत्र में है व यह जमीन जहां शव पडा है वह भी सेन्ट्रल जेल की ही है| जिससे स्थित साफ़ हो गई कि शव का पंचनामा सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज ही भरेगें व आगे की कार्रवाई के लिए कमरुल हसन ने चौके एंचार्ज को आदेशित किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments