Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसंदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा मिला नरेगा मजदूर का नग्न शव

संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा मिला नरेगा मजदूर का नग्न शव

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को सेन्ट्रल जेल स्थित सुरेश के भट्टे के पास नरेगा मजदूर सूरज पाल राजपूत का शव नग्न अवस्था में संदिग्ध परिस्थितियों में पडा मिला|

सेन्ट्रल जेल बेबर रोड के पास शुक्रवार सुबह नग्न अवस्था में अज्ञात व्यक्ति शव पाए जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी| शव को देखने वालों का तांता लगा रहा| लेकिन कोई भी शव को पहचान नहीं पा रहा था| मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कमरुल हसन, सीओ सिटी विनोद कुमार आदि ने मृतक के कपड़ों की छानबीन की तो उसकी कमीज पर एमआर टेलर्स बूरा वाली गली लिखा था| लेकिन गुत्थी अभी उलझी हुई थी|

काफी मशक्कत के बाद जब शिनाख्त नहीं हुयी तो पुलिस शव को सील करने की तैयारी में जुट गयी| लेकिन तभी मृतक की पत्नी रोती बिलखती घटना स्थल पर पहुँची| उसने पति सूरजपाल राजपूत पुत्र राम लाल निवासी जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव न्योधापुर के रूप में शिनाख्त की|

मृतक की पत्नी ने बताया कि पति नरेगा में मजदूर है और कल अपने कुछ साथियों के साथ काम का पैसा बैंक से निकालने गया था| साथियों के नाम पूंछे जाने पर उसने ३३ वर्षीय महावीर राजपूत पुत्र बाबू राम के साथ आया था| उसने बताया कि मेरा पति कल बैंक से ७०० रुपये निकालकर पहले घर आया व ५०० रुपये मुझे घर के खर्च के लिए दे दिए व २०० रुपये लेकर महावीर के साथ आया| उसका कहना है कि मेरा पति कच्ची दारू पीने का आदी था व अक्सर साथियों के साथ दारू पीने के लिए जाता था लेकिन कल वापस नहीं लौटा|

मृतक की पत्नी ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि जब महावीर मेरे पति को साथ में दारू पिलाने के लिए ले गया था तो महावीर अकेले वापस क्यों आया ? इस बात को जब महावीर से पूंछा तो उसने बताया कि मुझे तो सूरजपाल ने शाम को ही एक कोल्ड में छोड़ दिया था| मृतक की पत्नी के अनुसार महावीर इससे पहले भी हत्या के जुर्म में जेल जा चुका है वह अपराधी प्रवत्ति का है| पुलिस ने उसे पूंछतांछ के लिए बुलवाया है|

मौके पर पहुंचे एसपी ओपी सागर, एएसपी बीके मिश्रा, सीओ सिटी विनोद कुमार व फील्ड यूनिट की टीम की वैज्ञानिक प्रगति सिंह ने शव का निरीक्षण करने के बाद मुख्य सवूत उठाकर सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस ने पंचनामा भरा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments