Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबीएलओ का दो-दो घंटे का प्रशिक्षण शुक्रवार से

बीएलओ का दो-दो घंटे का प्रशिक्षण शुक्रवार से

फर्रुखाबाद: तहसीलदार सदर मोहन सिंह ने बताया कि मतदाता सूची पुनिरीक्षण के लिए बूथ लेबिल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार से प्रारम्भ होगा| इसके अंतर्गत बीएलओ दो-दो घंटे का प्रशिक्षण चरण वद्ध ढंग से दिन में दो पालियों में लिया जाएगा|

तिथि वार प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत ब्योरा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को भेज दिया गया है| शुक्रवार को प्रातः ११ से १ बजे की पाली में फर्रुखाबाद विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या १ से ४० तक अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या २१८ से २४८ तक व भोजपुर विधान सभा क्षेत्र के १ से ४० तक बूथ संख्या के बीएलओ को मिलाया गया है| जबकि सायं कालीन पाली में २ बजे से ४ बजे के बीच फर्रुखाबाद विधान सभा के ४१ से ८० तक भोजपुर विधना सभा के ४१ से ८० तक व अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र के २४९ से ३०२ तक के बूथ लेबिल अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments