Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगुरूजी ने छात्र से कीचड़ में सने जूते साफ़ कराये, मचा हंगामा

गुरूजी ने छात्र से कीचड़ में सने जूते साफ़ कराये, मचा हंगामा

फर्रुखाबाद: राजेपुर के खानपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के गुरूजी अनिल गौतम ने बीते बुधवार को अपने ही स्कूल में पढ़ रहे कक्षा ७ के छात्र आलोक यादव से कीचड़ से सने जूती साफ़ करवाए| जिससे छात्र के अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा काटा|

सूत्रों के अनुसार ब्लाक राजेपुर क्षेत्र के खानपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में काफी संख्या में अभिभावक इकट्ठे थे व अध्यापक अनिल गौतम द्वारा किये गए कृत्य से काफी नाराज थे| अभिभावकों का आरोप है कि इस प्रकार विद्यालय में कार्य होते ही रहते हैं व अध्यापकों द्वारा छात्रों से ऐसे अनैतिक कार्य विद्यालय में आम बात हो गयी है|

घटना की जानकारी जब सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र चौधरी को दी गयी तो उन्होंने तत्काल जांच करने के लिए एबीआरसी संदीप मिश्रा को मौके पर भेजा| श्री चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को वह स्वयं भी मौके पर जाकर जांच करेंगे। इस कृत्य से क्षेत्र में काफी रोष का माहौल है|

विद्यालय के अध्यापक कभी समय से नहीं आते जिस कारण न तो स्कूल में प्रार्थना होती है और न ही मानक मीनू के हिसाब से मिड डे मील बनता है| आरोप के अनुसार बच्चों की कापियां तो इस वर्ष अध्यापकों ने खोल कर भी नहीं देखीं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments