Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसाले ने छोटे व बड़े जीजा के खिलाफ दी तहरीर

साले ने छोटे व बड़े जीजा के खिलाफ दी तहरीर

फर्रुखाबाद: बीते सोमवार को शहर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम खानपुर निवासी विशाल पुत्र राज बहादुर ने अपने साले कल्लू पुत्र महादेव प्रसाद निवासी अमृतपुर को लाठी डंडों से पीटकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था| जिसके चलते गुरूवार को कल्लू ने अपने जीजा विशाल व उसके छोटे भाई राहुल के खिलाफ थाना मऊदरवाजा में मारपीट की तहरीर दी|

कल्लू ने बताया कि मै लोहिया अस्पताल में दवाई लेने आया था| जानकारी होने पर मै पानी बहन शोभा से मिलने उसके घर पहुँच गया| जीजा विशाल व उसके परिजनों से इस तरीके का व्यवहार न करने की विनती की| जिसपर बहन के ससुरालीजन बुरी तरह भड़क गए व मेरे ऊपर लाठी डंडे व ईंट कुल्हाड़ी की बेंट से मारपीट कर जान से मार देने की धमकी देकर रोड पर घायल अवस्था में फेंक दिया था| रास्ते से निकल रहे मैजिक में सवार यात्रियों ने किसी तरीके से मुझे बचाया|

वहीं विशाल ने बताया कि मेरी शादी ४ साल पहले अमृतपुर निवासी महादेव की पुत्री शोभा के साथ हुयी थी| शादी के कुछ महीने बाद पत्नी के मोबाइल फोन पर दिनभर फोन आते रहते थे| जिसपर शोभा के पति विशाल ने आपत्ति जताई| जिसको लेकर शोभा ने अपने भाई कल्लू, राजीव, लालू, सन्नू को बुलाकर मुझे धमकाया और कहा कि मेरा बहन को तंग न करो| जिसको लेकर विवाद हो गया| जिससे कल्लू ने पुलिस में झूंठी शिकायत दर्ज कराकर फंसाया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments