Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized15 साल के नावालिग़ बच्चे ने दोस्त पर तमंचा ताना

15 साल के नावालिग़ बच्चे ने दोस्त पर तमंचा ताना

फर्रुखाबाद: बुधवार को थाना मऊदरवाजा मोहल्ला सकावत हुसैन निवासी १५ वर्षीय अतुल जाटव व मोहल्ले के ही दोस्त इरफ़ान से आपस में झगड़ा हो गया| जिसके चलते दोस्ती को दरकिनार कर दोस्त पर ही घर से ले जाकर तमंचा तान दिया|

राम आसरे का १५ वर्षीय पुत्र अतुल जाटव व सत्तार का पुत्र इरफ़ान में बहुर गहरी मित्रता थी| बीते दिन दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी| कहासुनी का मामला मारपीट तक पहुँच गया| मौके पर मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कर दिया लेकिन अतुल जाटव को अपनी बेज्जती बर्दास्त नहीं हुयी और घर से तमंचा निकाल लाया और अपने दोस्त इरफ़ान के सर पर तान दिया|

मौके पर पहुँची थाना मऊदरवाजा पुलिस ने दोनों किशोरों को थाने ले गयी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments