Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedट्रक से कुचलकर चार बच्चों की मौत, उग्र भीड़ का पुलिस पर...

ट्रक से कुचलकर चार बच्चों की मौत, उग्र भीड़ का पुलिस पर पथराव

फर्रुखाबाद: बुधवार सुबह दो ट्रकों की चपेट में आने से चार बच्चों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साई भीड़ ने जमकर उपद्रव किया और रोडवेज बस, दमकल समेत कोतवाली में खड़े तीन ट्रकों को फूंक दिया। भीड़ व पुलिस में जमकर पथराव हुआ। इसमें एसपी समेत करीब 15 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान हुई फायरिंग में एक की मौत हो गई। स्थिति की गंभीरता देखते हुए कमिश्नर व आईजी मौके पर पहुंचे। इधर बवाल की सूचना पाकर गुरुसहायगंज को रवाना हुई भाजपा नेत्री उमाभारती को विधूना औरैया में तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश मंत्री मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी को कानपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से गुस्साये भाजपाइयों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया।

गुरसहायगंज के मोहल्ला रामगंज निवासी आशाराम सैनी दो पुत्रों तनू (5), सुमित (10) के अलावा परिवार के ध्रुव (7) पुत्र दिनेश सैनी, रामजी (11) पुत्र महेश चंद्र, निहाल (6) पुत्र आदेश सैनी के साथ बुधवार सुबह करीब 6:15 बजे सड़क किनारे व्यायाम कर रहे थे। इसी दौरान कानपुर की ओर से फर्रुखाबाद जा रहे दो तेज रफ्तार ट्रकों एचआर 38 एन 4945 व एचआर 38 एल 2787 ने सभी को रौंद दिया। इससे तनू, सुमित, ध्रुव व रामजी की मौत हो गयी, जबकि निहाल और आशाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को उठाकर जिला अस्पताल भेज दिया।

20 लोगों को पुलिस ने उठाया-

12:20 पर जिलाधिकारी आलोक तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर केपी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के करीब एक घंटे बाद मंडलायुक्त कानपुर एसएन शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक चंद्रप्रकाश मौके पर पहुंचे। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक ओपी सागर के अलावा औरैया और फर्रुखाबाद, कानपुर देहात से पुलिस फोर्स बुला लिया गया।

औरैया कार्यालय के अनुसार इस बवाल की सूचना पर गुरसहायगंज जा रहीं भाजपा की उत्तर प्रदेश प्रभारी उमा भारती को औरैया पुलिस ने बिधूना-बेला मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। डीएम की गाड़ी से उन्हें विधूना थाने भेजा गया जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। देर शाम उन्हें छोड़ दिया गया। कानपुर कार्यालय के अनुसार घटना की सूचना पाकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही को पालिटेक्निक चौराहे से व प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह व प्रदेश मंत्री मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को बिल्हौर में गिरफ्तार कर लिया। नेताओं की गिरफ्तारी से गुस्साए भाजपाइयों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments