Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक धू-धू कर जला

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक धू-धू कर जला

फर्रुखाबाद: नेकपुर चौरासी के पास बेबर रोड पर आज एक बड़ा हादसा होने से क्षेत्र में खलबली मच गयी| घटियाघाट की तरफ से आ रहे हीरो होंडा मोटर साइकिल उतारकर आ रहा ट्रक नंबर यूपी ७८ बीटी/ २५२३ अचानक सड़क के ऊपर झूल रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से पूरा ट्रक बुरी तरह से जल गया|

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि यह घटना ट्रैफिक पुलिस की अवैध बसूली की बजह से हुयी ही| लोगों का कहना है कि आज सुबह जब ट्रक सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ जा रहा तभी नेकपुर पुल के पास कुछ अज्ञात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने ट्रक को रोकने का इशारा किया| जब तक ट्रक रुकता तब तक एक ट्रैफिक के सिपाही ने ड्राईवर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर हांथापायी कर दी| व ड्राईवर से गाडी साईड में लगाकर ५०० रुपये देने के लिए कहा|

ड्राईवर ने हडबडाहट में ट्रक को दीवान जी के डर से रोड से नीचे उतारा| सड़क की साईड में निकली हाई टेंशन लाइन ट्रक के ऊपर लोहे की बाडी में छू गयी| जिस कारण ड्राईवर व हेल्पर गाडी से दूर जा गिरे व ट्रक की खिड़की पकडे ट्रैफिक के सिपाही को जोरदार झटका लगा जिससे वह भी ट्रक से काफी दूर जा गिरा| तब तक करेंट लगने से ट्रक ने बुरी तरह आग पकड़ ली थी| ट्रक में आग लगते देख ट्रैफिक के दीवान जी अपने सहयोगियों के साथ मौके से खिसक गए| मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments