Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबिचित्र बुखार ने ली महिला की जान

बिचित्र बुखार ने ली महिला की जान

फर्रुखाबाद: मंगलवार को थाना कम्पिल के ग्राम सिवारा निवासी ३८ वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी शंकर शर्मा की बिचित्र बुखार से कई दिनों से पीड़ित थीं| स्थानीय डाक्टरों ने अपने हाँथ खड़े कर दिए जिसके चलते उसकी मौत हो गई|

कोतवाली कायमगंज थाना कम्पिल के ग्राम सिवारा निवासी शंकर शर्मा की ३८ वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी को बिचित्र बुखार ने कई दिनों से जकड रखा था| गुड्डी के पति शंकर शर्मा ने बताया कि मैंने स्थानीय डाक्टरों से कई दिन तक इलाज कराया| लेकिन कोई फायदा नहेने हुआ| डाक्टर समझ ही नहीं पा रहे थे कि ये किस किस्म का बुखार है|इलाज के नाम पर मोटी रकम बसूलते रहे और जब स्थित अनियंत्रित हो गयी तो डाक्टरों ने अपने हाँथ खड़े कर दिए व आगरा के लिए रिफर कर दिया|

मंगलवार शाम को आगरा ले जाते समय गाँव से कुछ ही दूरी पर गुड्डी को मौत ने अपने आगोश में ले लिया| मौत की खबर सुनते ही गुड्डी के गाँव सिवारा में कोहराम मच गया| गुड्डी के चार लड़किया व एक पुत्र है| बड़ी लड़की विकलांग है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments