Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदरोगा की शह पर दबंग ने किया अवैध कब्ज़ा

दरोगा की शह पर दबंग ने किया अवैध कब्ज़ा

फर्रुखाबाद: दरोगा की शह पर दबंग ने निर्बल आवास के सामने दीवार खड़ी कर अवैध कब्जा कर लिया है। दलितों के आवास के सामने से अतिक्रमण हटाने व दरोगा को स्थानांतरित करने के लिये जाटव समाज ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा|

आदर्श जाटव समाज समिति के साथ कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम नदरसा निवासी राम स्वरूप व राजेश ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर बताया कि १९८६ में गाँव नदरसा में सड़क किनारे शासन से निर्मल आवास बनवाये गये थे| इन आवासों के आगे गाँव के दबंग नत्थू नट ने आवासों के सामने दिवार खड़ी कर दी है|

जिसकी शिकायत पूर्व में भी कई बार थाना दिवस, तहसील दिवस व जिला प्रशासन से कि जा चुकी है परन्तु कोई सुनवाई नही हो रही है|

दरोगा ज्ञान सिंह पर दबंग नत्थू नट से मिली भगत का आरोप लगाते हुये जाटव समाज ने दरोगा के स्थानान्तरण कि मांग करी|

ज्ञापन देने वालों में आदर्श जाटव समाज के अध्यक्ष जगत प्रकाश, सचिव अशोक कुमार, डॉ. राम दस सागर व राम अवतार आदि उपस्तिथ रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments