भूत के चक्कर में पड़ोसी ने माँ-बेटी को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना व कस्बा अमृतपुर के ग्राम गलारपुर निवासी ५० वर्षीय सरवरी पत्नी सफी मोहम्मद व उसकी ११ वर्षीय पुत्री अमना बानों को पड़ोस के इवरार पुत्र कलीम ने पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया|

मंगलवार को सफी मोहम्मद ने बताया कि मेरी १४ वर्षीय पुत्री मनीना लगभग एक डेढ़ महीने से मानसिक विक्षिप्त है| उसका कई डाक्टरों व ओझाओं से इलाज चल रहा है| क्षेत्र के ही एक ओझा को दिखाने पर उसने बताया कि मनीना को किसी भूत ने जकड रखा है|

सफी ने बताया कि अक्सर हमारी बची अनाप-सनाप हरकतें करने लगती है व हमारे पड़ोसी इवरार के बारे में कहती है कि इसने ही मेरे ऊपर भूत का चक्कर करा रखा है| आज जब हम अपनी बीमार बच्ची को हांथो से उठाकर ले जा रहे थे तभी अचानक हमारे पड़ोसी इवरार ने अपनी व पत्नी रिजवाना तथा उसके भाई की पत्नी रूवी ने अचानक हमारी पत्नी सरवरी व पुत्री अमना बानों पर हमला बोल दिया| जिससे अमना बानों व सरवरी बुरी तरह से घायल हो गयीं|

वहीं इवरार ने बताया कि रफ़ी मोहम्मद ने चार लोगों के साथ मेरे ऊपर ईंट व पत्थर चलाये व मेरी पत्नी रुक्शाना की गर्दन में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगाने की कोशिश की| जिसको बहुत मुश्किल से हम लोगों ने बचाया| पुलिस ने दोनों पक्षों से सूचना दर्ज कर उपचार हेतु लोहिया अस्पताल पहुंचाया|