Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबैनामे को लेकर वृद्ध का सिर फोड़ा

बैनामे को लेकर वृद्ध का सिर फोड़ा

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम महमदपुर निवासी राम प्रकाश बाथम पुत्र शंकर लाल बाथम को राम लडैते पुत्र सियाराम ने बैनामे को लेकर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया|

मंगलवार को राम प्रकाश ने बताया कि मैंने गाँव के राम लडैते से खेत खरीदने के लिए ५ हजार रूपए का बतौर बयाना दिया| आगे भविष्य में पूरे पैसे देकर बैनामा कराने की बात तय की थी| कुछ समय बाद जब हमने बैनामा करने के लिए तहसील में आने को कहा उसने हमसे आने की वादा भी किया| हम लोग पूरे दिन राम लडैते का इन्तजार करते रहे लेकिन वह नहीं आया व बैनामा करने के लिए आनाकानी करने लगा|

राम प्रकाश ने बताया कि दवाव बनाने पर आज मुझे अकेला पाकर राम लडैते ने अपने सहयोगी गुड्डू पुत्र सियाराम, राम गोपाल पुत्र राम रतन अन्य साह्योगियों के साथ आये व घर के पास मारपीट कर चले गए| राम प्रकाश मौके पर ही बेहोश हो गया| पुलिस ने घायल राम प्रकाश को लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments