Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहड्डियां पड़ी देख छात्र व अध्यापक भड़के, स्कूल बंद

हड्डियां पड़ी देख छात्र व अध्यापक भड़के, स्कूल बंद

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित म्यूनिसिपिल इंटर कालेज में मंगलवार को सुबह कालेज पहुँचने पर छात्र व अध्यापकों ने कमरों में बिखरी पड़ी हड्डियां देखकर हंगामा शुरू कर दिया| बाद में अध्यापकों ने छात्रों को वापस भेजकर कालेज बंद करा दिया व इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आवास पर सूचना दे दी| बाद में पहुंचे अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका ने अध्यापकों को कक्षों की फिनायल से धुलाई कराने का आश्वासन देकर शांत कराया|

मंगलवार सुबह जब बच्चे व अध्यापक स्कूल पहुंचे तो कमरों में हड्डियां देख बच्चों ने हंगामा शुरू कर दिया| हंगामा होते देख अध्यापकों ने स्कूल बंद करा दिया| प्रधानाचार्य छुट्टी पर होने की बजह से उप प्रधानाचार्य आरएन द्विवेदी कार्यभार देख रहे थे| उन्होंने बताया कि इस तरीके की घटनाएं कालेज में आम बात हो गयी हैं| बारातें ठहरने के बाद दूसरे दिन विद्यालय प्रांगण व कमरों में काफी गंदगी पड़ी रहती है| जिससे बच्चों को बैठने में असुविधा होती है| उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिन का कार्यक्रम होने के कारण विद्यालय की छुट्टी प्रातः १० बजे ही कर दी गयी थी|

अध्यापकों ने मांग की कि विद्यालय कार्यदिवस में बारात के लिए उपलब्ध न कराया जाए व हर कमरों में ताला व विद्यालयों में मीठ संबंधी दावत पर रोक लगाई जाये| प्रधानाचार्य ने फोन पर बताया कि विद्यालय में गुटवाजी के कारण यह जान बूझकर कराया गया है| विद्यालय में बारात ठहराने का आदेश नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा स्वीकृत किया जाता है| प्रभारी प्रधानाचार्य आरएन द्विवेदी ने बताया कि ग्वालटोली के कवीर खां के पुत्र का रिसेप्शन कार्यक्रम था जिसकी अनुमति पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रदान की गयी थी| विवाह कार्यक्रमों के लिए २७०० रुपये का शुल्क बसूला जाता है| इनमे से २५०० रुपये विद्यालय फंड में व २०० रुपये सफाई कर्मचारी के होते हैं| समय से सफाई कार्य पूर्ण न किये जाने के मामले में सफाई कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी|

मौके पर पहुंचे नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी एसपी यादव ने निरीक्षण के उपरान्त कमरों की सफाई कराने व कक्षा कक्षों की फिनायल से धुलाई कराने का आश्वासन देकर अध्यापकों को शांत किया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments