Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedछेड़छाड़ के विवाद में लाठी-डंडे चले, कई घायल

छेड़छाड़ के विवाद में लाठी-डंडे चले, कई घायल

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला मंनीगंज शोरा कोठी निवासी १६ वर्षीय उपदेश कश्यप पुत्र पूसे का मोहल्ले के ही राजू जाटव पुत्र गोपी, मोनू व एक अज्ञात युवक से विवाद होने पर लाठी-डंडे चले| जिसमे दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए| पुलिस को सूचना दिए जाने पर घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया| जहां उपदेश की हालत नाजुक होने के कारण उसे हायर सेंटर के लिए रिफर करने के आदेश दिए|

उपदेश के चाचा सुन्दर ने बताया कि हम लोग लाल दरबाजे से सामान खरीदकर घर जा रहे थे| तभी राजू जाटव पुत्र गोपी, मोनू व एक अन्य युवक हमारे पीछे चलकर गाली-गलौज करने लगे| जिसका विरोध करने पर उक्त लोग मारपीट पर आमाद हो गए| काहासुनी होते देख भाई पूसे भी आ गए और हम लोगों ने आरोपियों को खदेड़ दिया|

कुछ समय बाद आरोपी मोहल्ले के दर्जनों लोगों के साथ आकर गाली-गलौज की और लाठी, डंडे व तमंचे की बट से हम लोगों को घायल कर दिया| सुन्दर ने बताया कि उक्त आरोपी आयेदिन मोहल्ले में आकर गली-गलौज कर दबंगई करते हैं और लड़कियों से छेड़छाड़ भी करते हैं|

दूसरे पक्ष के घायल राजू जाटव ने बताया कि मेरा भाई भोलू लालगेट पर केले की ठेली लगता है| उपदेश पुत्र पूसे के ठिलिया के खरोंच लग जाने से उपदेश व उसके चाचा ने तमंचे की बट व हॉकी से हमला कर घायल कर दिया|

मारपीट की सूचना कोतवाली पुलिस को दिए जाने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों से घायल लोगों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया| जहां उपदेश पुत्र पूसे की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए ले जाने को कहा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments