Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलोहिया अस्पताल बना चोरों का अड्डा, तीमारदारों की नगदी व मोबाइल उड़ाए

लोहिया अस्पताल बना चोरों का अड्डा, तीमारदारों की नगदी व मोबाइल उड़ाए

फर्रुखाबाद: मरीजों के तीमारदारों के साथ आयेदिन हो रही मोबाइल व नगदी चोरी की घटनाओं ने फिर एक बार लोहिया अस्पताल के दामन पर दाग लगा दिया है| आपातकालीन वार्डों में भर्ती मरीजों के परिजन व तीमारदार के साथ आधी रात होती है घटनाएं| किसी का मोबाइल चोरी तो किसी की जेब से रुपये गायब हो रहे हैं|

सोमवार कोतवाली मोहम्दाबाद ग्राम सिरोली निवासी विपिन मिश्रा ने JNI को बताया कि वह अपने साले शिवकुमार पुत्र दामोदर निवासी जिठौली बीते दिनों जुगाड़ गाडी से घायल हो गया था| कल मै उसे देखने लोहिया अस्पताल आया| रात में अपने साले के पास बगल में ही लेट कर सो गया|

विपिन ने बताया कि सुबह जागने पर पता चला कि मेरा मोबाइल गायब था| चोरी की जानकारी मैंने अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारियों को दी| तो उन्होंने हमारे ऊपर ही लापरवाही का आरोप लगाया और भगा दिया|

पड़ोस में ही दूसरे बेड पर भर्ती वीरेंद्र पुत्र झुन्नू सिंह जोकि ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया था| वीरेंद्र ने बताया कि तीन दिन पहले आधी रात को कुछ अज्ञात लोगों ने मेरा मोबाइल भी चुराने की कोशिश की थी| मेरी माँ की नींद खुल गई तो उसने मोबाइल चोर को पकड लिया लेकिन मोबाइल चोर हाँथ छुडाकर व मोबाइल छोंड कर भाग गया|

उसी बार्ड में भर्ती मोहम्दाबाद के ग्राम ऊगारपुर निवासी भूपसिंह पुत्र सूरजपाल ट्रक से घायल हो गया था ने बताया कि वह एम ए का प्राईवेट छात्र है व एक महीने से लोहिया अस्पताल में भर्ती है| भूपसिंह ने बताया कि ६ दिन पहले रात में सोते समय मेरा मोबाइल भी चोरी हो गया था व आज तक नहीं पता चला|

सूत्रों के मुताबिक़ अपनी माँ की इलाज के लिए लेकर आये एक व्यक्ति के १२ हजार रुपयों पर भी कुछ दिन पहले चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया था| मिली जानकारी के अनुसार आधी रात के बाद जब तीमारदार व मरीज गहरी नींद में सो जाते हैं तब चोर लोगों की जेबें साफ़ करने को निकल पड़ते हैं| सूत्रों के मुताबिक़ गिरोह में तीन लडके व दो लडकियां है| प्रश्न यह उठता है कि लगातार हो रही इन घटनाओं की जानकारी होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन चुप क्यों है| जबकि आपातकालीन गेट पर सुरक्षा की द्रष्टि से दो होमगार्ड तैनात रहते हैं| अगर उन्हें इस घटना की जानकारी है तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी| फिलहाल मरीजों में इस बात को लेकर काफी रोष व्याप्त है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments