Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाइक सवार युवक ने रोडवेज बस चालक व परिचालक को धुना

बाइक सवार युवक ने रोडवेज बस चालक व परिचालक को धुना

फर्रुखाबाद: बाइक सवार दबंग युवक ने सोमवार को रोडवेज बस चालक द्वारा साईड न देने के कारण युवक ने चालक व परिचालक के साथ मारपीट कर दी|

युवक से नाम व पता पूंछे जाने पर अपना नाम संजय निवासी मुरेठी बताया| युवक बाइक नंबर यूपी ३० एल / ७८९१ से कायमगंज जा रहा था| कायमगंज जा रही रोडवेज बस के चालक केके पाठक द्वारा साईड न देने के कारण संजय ने बस को ओवरटेक कर रुकवा लिया और चालक के साथ मारपीट कर दी| परिचालक के विरोध करनेपर संजय ने उसे भी गाली-गलौज कर मारपीट कर आगे चलकर दोबारा देख लेने की धमकी देकर फरार हो गया व रोडवेज बस के आगे व पीछे बार बार अपनी गाडी ओवरटेक करता रहा|

रोडवेज बस के कायमगंज बस अड्डे पर पहुँची तो युवक संजय पुनः ड्राईवर के साथ बदसलूकी करने लगा| जिससे वहां लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गयी| लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments