Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमंद वुद्धि भाई की बीबी के साथ देवर करता छेड़छाड़

मंद वुद्धि भाई की बीबी के साथ देवर करता छेड़छाड़

फर्रुखाबाद: वीरपुर निवासी दलित महिला ममता पत्नी रमेश चन्द्र के साथ उसका सगा देवर भाई की मंद वुद्धि का फ़ायदा उठाकर दबंगई से आयेदिन अभद्रता करता है| जिसकी शिकायत पीडिता दलित ममता ने दो बार एसपी से कर चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई|

सोमवार को पीडिता ममता ने बताया कि हमारा देवर सुनील जबरदस्ती हमारे घर पर रहता है हमारे पति ने जब उसको यहाँ न रहने के लिए कहा तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कई बार मेरे पति के साथ मारपीट भी करता है व हमारे घर पर कब्जा करना चाहता है|

पीडिता ने बताया कि हमारे ससुर हमारी जमीन का हिस्सा भी नहीं देना चाहते तथा हमारे लोगों के साथ देवर से मिलकर आयेदिन मारपीट करता है| ममता ने बताया कि हमारा पति मंद वुद्धि का है व मजदूरी करता है| मेरे परिवार के अन्य लोग आयेदिन मेरे पति को सताते रहते हैं| देवर सुनील आयेदिन हमारे साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ करता है| जिससे हमारा जीना दूभर हो गया है| इसकी सूचना थाना पुलिस को देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments