Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, कई घायल

जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, कई घायल

फर्रुखाबाद: सोमवार को ग्राम धूरीहार में गंधिया के लोगों द्वारा खेत पर कब्जा करने को लेकर हुयी मारपीट व लाठी-डंडे चलने से दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए| थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोगों को थाने ले गयी व गंभीर घायल जदुनाथ को अस्पताल भेजा|

थाना नवाबगंज के ग्राम धूरीहार निवासी जदुनाथ सिंह यादव अपने भतीजे अवनीश के साथ खेत की जुताई करने गए| वहीं उन्होंने देखा की गंधिया निवासी कुछ लोग उनके खेत पर रहने के लिए कब्जा करने के प्रयास में है| जिसका मैंने व मेरे भतीजे अवनीश ने विरोध किया|

जदुनाथ सिंह के भतीजे अवनीश ने बताया कि दूसरे पक्ष के रिश्तेदार राम नगर निवासी चेतराम, रघुवीर, अनोखेलाल, रतीराम, राम लडैते, आदि कई लोगों ने मिलकर मुझे व मेरे चाचा को गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से मारपीट की| मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे मेरे परिवारीजनों ने विरोध किया जिसके चलते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले और दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए|

थाना पुलिस को सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोगों को बैठा लिया है| हमले में गंभीर रूप से घायल जदुनाथ को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments