Friday, January 17, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक फांसी पर झूला

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक फांसी पर झूला

फर्रुखाबाद: गुरुवार को रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद के निकट धर्मशाला में एक 19 वर्षीय युवक ने पंखे में अंगौछा डालकर फांसी लगा ली।

रेलवे स्टेशन के निकट स्थित सेठ तुलसीराम धर्मनरायन धर्मशाला में गुरुवार दोपहर 19 वर्षीय युवक गगन वर्मा पुत्र ललाराम निवासी घुमइया रसूलपुर शमसाबाद ने पंखे में अंगौछा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विदित है कि गगन बचपन से ही मामा विजय मोहन व मामी ज्ञानवती के साथ इसी धर्मशाला में रहता था।  मामा विज ने बताया कि गगन शराब पीता था। जिद्दी प्रकृति का व्यक्त था। हमलाग बाहर बैठै थे, हमको बिना बताये गगन ने अंदर जाकर फांसी लगा ली। मां की मृत्यु हो चुकी है। भाई बहन भी यही रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments