सड़क हादसे में चाची की मौत भतीजा घायल, उग्र भीड़ ने लगाया जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गुरूवार सुबह बाइक से अपने भतीजे के साथ लाने फर्रुखाबाद जा रही महिला की मार्ग दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा भतीजा व गोद  में बैठा 10 वर्षीय भांजा गंभीर रूप से घायल हो गये| पुलिस के घटना स्थल पर न पहंचने पर गुस्साई भीड़ ने रोड जाम कर दिया| गुस्साई भीड़ ने उधर से गुजर रहे नलकूप विभाग के ट्रक के शीशे तोड़ दिये।

थाना शमसाबाद के मोहल्ला तराई निवासी महताब आलम पुत्र मोहम्मद आलम पड़ोसी मोहल्ले बाजार मंडी निवासी अपनी ३५ वर्षीय चाची अंजुम  व अंजुम के 10 वर्षीय भांजे सलमान को बाइक द्वारा फर्रुखाबाद दवा दिलाने फर्रुखाबाद जार रहे थे|

फर्रुखाबाद चिलसरा मार्ग पर ग्राम रमापुर जसू के पास फर्रुखाबाद की तरफ से तेजी से आ रही एक स्कूल बस को देखकर महताब ने बाइक को सड़क के किनारे खडा कर लिया| चालक की लापरवाही की कारण बस के आगे का हिस्सा बाइक से टकरा गया| जिस कारण अंजुम बस की चपेट में आ गई व उसकी मौके पर ही मौत हो गई और महताब व सलमान सड़के के दूसरी तरफ गिर गए। दोनों को चोटें आयीं|

पास पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही भीड़ लग गई| थाना शमसाबाद पुलिस को सूचना दी गई। काफी देर बाद तक एसओ शमसाबाद के न पहुँचने पर,  उग्र भीड़ ने जाम लगा दिया|भीड़ की मांग थी कि क़ानून मंत्री सलमान खुर्शीद या फिर लुईस खुर्शीद के आने पर ही जाम खोला जाएगा| काफी समझाए जाने के बाद किसी प्रशासनिक अधिकारी के आने की मांग की| उग्र भीड़ के तेवर देख पुलिस वालों की हिम्मत नहीं हो रही थी कि जाम खुलवाया जाए|तभी नलकूप विभाग का ट्रक नंबर यूं टी ई 5984 गुजर रहा था| भीड़ ने ट्रक को रोक कर उसके शीशे तोड़ दिए|