‘माया के चमत्कारी चप्पल की कहानी, चापलूस चंपुओं की जुबानी’

Uncategorized

लखनऊ।उत्तर प्रदेश से जुड़े विकिलीक्स के खुलासे ने राजनीतिक सरगर्मी पैदा की है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश सरकार के बारे में अमेरिकी केबल विकीलीक्स में किए गए खुलासे को राज्य के स्वाभिमान एवं गौरव के लिए झटका करार दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकबी ने कहा कि विकीलीक्स ने जारी अमेरिकी केबल पर चमत्कारी चप्पल की कहानी चापलूस चंपू की जबानी के जरिये प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के बारे में किए गए खुलासे से जहां एक ओर उनकी ढोंगी राजनीति का चेहरा बेनकाब हो गया है।

उन्होने कहा कि मुंबई से मुख्यमंत्री की 1000 रुपये की चप्पल लाने के लिए विशेष विमान भेजा गया था यानि 1000 रुपये की चप्पल की ढुलाई के लिए दस लाख रुपये खर्च हुए। नकवी ने कहा कि पांच साल पहले बसपा के खाते में मात्र 29 करोड़ रुपये दिखाया गया था। इतने कम समय में यह राशि बढ़कर 330 करोड़ रुपये हो गयी।

उन्होने कहा कि जब नम्बर एक में इतना पैसा है तो दो नम्बर का कितना होगा इसकी कल्पना नही की जा सकती। जनता को बसपा से इसका हिसाब मांगना चाहिए। पार्टी के प्रवक्ता हृदय नरायण दीक्षित ने पूछा है कि प्रदेश के कैबिनेट सचिव ने किस हैसियत से अमेरिकी राजदूत से कहा कि बसपा के केन्द्र सरकार में शामिल होने पर विदेश नीति नही बदलेगी।

उन्होने ने कहा कि यह संविधान की गरिमा के विपरीत है। प्रदेश कांग्रेस ने भी इन खुलासों पर मायावती सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी के मु य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने विकिलीक्स के खुलासों पर बयान जारी कर कहा है कि अब साफ है मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी का दोहरा चरित्र है, कांग्रेस के इस आरोप की भी पुष्टि हुई है कि व्यक्गित जरूरतों के लिए मुख्यमंत्री ने सरकारी संसाधनों का भारी दुरूपयोग किया है। उन्होने कहा कि यही वजह है कि दलितों और गरीबों का मसीहा बनने की कोशिश करने वाली मायावती वास्तव में दलितों और गरीबों के साथ छल ही कर रही हैं। क्योंकि मायावती द्वारा की गयी तमाम घोषणाओं के बावजूद इन वर्गों को उनका वाजिब हक आज तक नहीं मिल पाया है।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि परमाणु समझौते के समय संसद में बसपा, भाजपा के पाले में खड़ी हो जातीं हैं लेकिन अमरीकी राजनयिक से बातचीत में उन्हीं के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह साफ कहते हैं कि मायावती प्रधानमंत्री नहीं बन सकतीं और 2009 के चुनाव के बाद सत्ता में भागीदार होने पर भारत की विदेश नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

श्रीवास्तव ने कहा कि इस खुलासे के बाद बसपा की सरकार और उसकी मुखिया मायावती के पाखंड का पर्दाफाश हुआ है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही जोर देकर यह कहती चली आ रही है कि मु यमंत्री मायावती की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है और उनका प्रधानमंत्री बनने का सपना सिर्फ सपना ही बना रहना है। उन्होने कहा कि उनके सबसे विश्वस्त नौकरशाह को भी उनके प्रधानमंत्री बनने का कभी भरोसा नहीं रहा।

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि यह स्वतंत्र भारत के इतिहास में शायद पहली घटना होगी और सरकारी धन के दुरूपयोग और फिजूलखर्च का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं हो सकता कि केवल मुख्यमंत्री मायावती का सैंडिल खरीदने के लिए राज्य सरकार का हवाई जहाज मुंबई जाता है।