फर्रुखाबाद: हाई टेंशन लाइन से चिपक कर युवक सहरोज की मौत हो गई| आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बरौन निवासी २३ वर्षीय युवक सहरोज पुत्र आकूव खां की आज वृहस्पतिवार को अपने खेत से चारा लेकर घर जा रहा था| रास्ते में बिजली के खम्भे से लटकते तारों से चारा छू गया जिस कारण करेंट लग जाने से युवक की मौत हो गई| युवक की शादी भोगाँव निवासी जैनम से हुयी थी| उसके दो बच्चे भी हैं|
घटना की जानकारी पर पहुंचे युवक के परिजनों में कोहराम मच गया| गुस्साए लोगों ने शव को हथियापुर तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया जिस कारण दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गयीं| सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर अनिल धींगरा, रायपुर चौकी इंचार्ज तुषार दत्त त्यागी आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे|
परिजनों से जाम खोलने को कहा तो उन्होंने एक लाख रुपये की मांग रखी| काफी समझाए जाने के बाद एसडीएम ने एक लाख रुपये की चेक शाम ४ बजे तक मृतक की पत्नी के नाम देने का आश्वासन दिया| तत्पश्चात लोगों ने जाम खोल दिया|
ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ २ बच्चे व एक भैंस की भी तारों से छिपाकर मौत हो चुकी है| जिसकी शिकायत कई बिजली विभाग के कर्मचारियों से करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई| जिस कारण यहाँ आयेदिन हादसे होते रहते हैं|