Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedछापे के दौरान आश्रम में दर्जनों नाबालिग बच्चियां व युवतियां मिलीं

छापे के दौरान आश्रम में दर्जनों नाबालिग बच्चियां व युवतियां मिलीं

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला सिकत्तर बाग स्थित बृह्मकुमारी आश्रम से रविवार को पुलिस छापे के दौरान लगभग ३० नाबालिग किशोरियां व दो दर्जन युवतियां बरामद हुई हैं। अंदर से दरवाजा बंद कर लिये जाने के कारण पुलिस को दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। छापे के दौरान आश्रम के बचाव में आये एक अधिवक्ता से भी वहां मौजूद गुलाबी गैंग की कार्यकत्रियों ने हाथापाई कर दी। लगभग तीन घंटे तक चली कार्रवाई के बाद कही पुलिस को अपहृत किशोरी को बरामद करने मे सफलता मिली।

विदित है कि जनपद बांदा के मोहल्ला अलीगंज निवासी राकेश सिंह की बेटी मीना सिंह की तलाश में रविवार को बांदा पुलिस के साथ स्थानीय कोतवाली व महिला थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा। पुलिस के साथ गुलाबी गैंग की जिलाध्यक्ष अंजलि यादव भी अपनी कार्यकत्रियों के साथ मौके पर पहुंच गयी। छापे के लिये आयी पुलिस को देखकर आश्रम कें अंदर बंद संचालिकाओं ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी कहने पर भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की। इसी दौरान आश्रम संचालिका ने फोन कर एक स्थानीय अधिवक्ता को फोन कर बुला लिया। अधिवक्ता ने छापे की वैधानिकता पर सवाल उठाते हुए दरवाजा तोड़े जाने पर आपत्ति की तो गुलाबी गैंग की महिलायें अधिवक्ता से उलझ गयी। भीड़ भाड और अफरा तफरी के माहौल में पुलिस ने भी वकील साहब पर हाथ साफ कर लिये।

जैसे तैसे दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची पुलिस अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गयी। तहखानों व तंग ज़ीनों के मकड़जाल की भूल-भुलैया के भीतर आधा दर्जन युवक, लगभग लगभग ३० मासूम किशोरियां व दो दर्जन युवतियां सहमी सी कोनों में छिपने का प्रयास करती मिलीं। पुलिस बड़ी मशक्कत से इनलोगों को बाहर निकाला। इस दौरान आश्रम की संचालिकाओं की पुलिस से काफी झड़प भी हुई। छापे के दौरान आश्रम से २५ कुकिंग गैस सिलिंडर भी बरामद हुए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी आरएन चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंच कर सिलिंडर सीज कर दिये हैं।

लगभग तीन घंटे तक चली पूछतांछ व तलाशी के अंत में पुलिस को मीना आश्रम में ही मिल गयीं। मीना की मां विमला सिंह ने बताया कि उनके घर के पास ही आश्रम की शाखा है। घर पर अकेले रहने के दौरान मीना किसी प्रकार आश्रम के संपर्क में आ गयी। आश्रम वालों ने मीना को बहला फुसला कर अपरहण कर यहां ले आये हैं। मजे की बात है कि इतनी मशक्कत के बाद मिली मीना ने पुलिस के सामने ही अपने माता-पिता के साथ जाने से इनकार कर दिया है। परंतु चूंकि बांदा में लड़की के अपरहण का मुकदमा दर्ज है इस लिये पुलिस को तकनीकी रूप से मीना को बांदा ले जाकर सक्षम न्यायालय में पेश करना पड़ेगा। आश्रम के अंदर भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक सीडी का जखीरा भी मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments