Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedअन्ना की जीत में जनता का जश्न: समर्थकों की पैदल यात्रा

अन्ना की जीत में जनता का जश्न: समर्थकों की पैदल यात्रा

फर्रुखाबाद: लोकपाल बिल पर पहली लड़ाई में मिली ऐतिहासिक जीत के साथ अन्‍ना हजारे ने रविवार की सुबह 10:20 बजे अपना अनशन तोड़ दिया। इस जीत के साथ ही पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे अन्ना समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा|

इसी खुशी और जश्न के माहौल में आज इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले टाउन हाल से अन्ना समर्थकों ने पद यात्रा निकाली| इस दौरान समर्थक रंग गुलाल, डीजे की धुन पर देश भक्ति के बज रहे गीतों पर झूमते नाचते हुए चौक, घुमना होते हुए स्वराज कुटीर पहुंचे| अन्ना जिन्दाबदा, भारत माता की जय आदि देश भक्ति के नारों की गूँज चारों तरफ गूँज रही थी|

इस पद यात्रा में शामिल अन्ना समर्थक व जे ऍन आई के सीईओ पंकज दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार पर जमकर प्रहार किये| उन्होंने लालू प्रसाद चारा घोटाला के बेताज बादशाह पर जमकर अपने शब्दों से प्रहार किये|

उन्होंने बताया कि शनिवार को संसद में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने अन्ना के अनशन और अन्ना की टीम पर तीखे वार करते हुए परिहास किया था। लालू ने कहा था कि इतने दिनों तक अन्ना अनशन कर रहे हैं, इस पर तो किताब लिखनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि अन्ना की वो कौन सी गुप्त ताकत है जिसके दम पर वो लगातार अनशन किये जा रहे हैं। तो इसके जवाब में अन्ना ने भी वार करते हुए कहा कि 12 बच्चे पैदा करने वाले क्या जाने ब्रह्मचर्य की ताकत|

इस दौरान अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, राम कृष्ण राजपूत, एडवोकेट दीपक द्विवेदी, अजय मेहरोत्रा, विक्रांत अवस्थी, मोहित दीक्षित, गोपाल तिवारी, शिवम् मिश्रा, अमन चौहान, राम जी मिश्रा सहित सैकड़ों समर्थक पद यात्रा में अपनी भागीदारी दी|

वहीं अन्ना का अनशन समाप्त होने व जीत की खुशी में भगवती मानव कल्याण संगठन का विजय जुलूस रेलवे स्टेशन होते हुए चौक, घुमना बाजार पहुंचा|

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में माता भगवती दुर्गा जी की महा आरती सम्पन्न करने के बाद समाज सेवी अन्ना हजारे के अनशन समाप्त होने की खुशी में सैकड़ों की संख्या में परम पूज्य योगीराज श्री शक्ति पुत्र जी महाराज एवं माँ के भक्तों ने विजय जुलूस निकाला|

इस अवसर पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने सभी माँ भक्तों को नशा मुक्ति एवं मासाहार मुक्ति और पूर्णरूप से अपने को चरित्रवान और किसी भी प्रकार भ्रष्टाचार न करने का संकल्प दिलाया| जुलूस में राजेश प्रताप, राजेन्द्र सिंह, सुबोध, शिवोम, कुलदीप, अंजुसिंह, योगेश सहित कई सहयोगी मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments