अन्ना फैक्टर: रिश्वत मांग रहे दरोगा को ग्रामीणों ने दौड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद (नवाबगंज): लोकपाल बिल भले ही अभी न तैयार हुआ हो, परंतु अन्ना फैक्टर नजर आने लगा है। इसकी ताजा मिसाल जिला मुख्यालय के एक काफी दूरस्थ व पिछड़े ब्लाक नवाबगंज में शराब के नशे में एक ग्रामीण से रिश्वर मांग रहे दरोगा को ग्रामीणों ने घेर लिया। ग्रामीणों का रोष देखकर दरोगा जी को जान बचा कर भागते ही बना।

थाना नवाबगंज क्षेत्र के फिल्टर चौराहा के पास आज सुबह प्रात: करीब साढ़ नौ बजे ग्राम सेंथरा निवासी अमर सिंह पुत्र लंकुश राम एक अन्य साथी ग्रामीण के साथ जा रहा था| तभी नशे में धुत्त दरोगा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी|  टक्कर मारने के बाद दरोगा जी ने उल्टे बाइक सवार ग्रामीणों को गरियाते हुए कागज़ दिखाने को कहा|

अमर सिंह के काफी मिन्नतें करने के बावजूद भी दरोगा ने ५०० रुपयों की मांग की तो उन्होंने ३०० रुपये दे दिए इसके बावजूद भी नशेड़ी दरोगा ने उनके कागजात अपने कब्जे में ले लिए| इस घटना क्रम को देखकर आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी| पेट्रोल पम्प कर्मियों ने दरोगा से चेकिंग के आदेश के बारे में पूंछा तो दरोगा पम्प कर्मियों को भी गरियाया| गुस्साए लोगों ने नशेड़ी दरोगा को दौड़ा लिया|

सूचना मिलने पर थाने से दो उपनिरीक्षकों  ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया| इससे पूर्व ही दरोगा लोगों को धमकाते हुए वहां से खिसक गया| प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार थानध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव भी मौके पर गये व डनहोंने ग्रामीणों से कार्रवाई के लिये लिखित शिकायत देने को कहा परंतु ग्रामीणों ने मामला रफा दफा हो जाने के कारण कानूनी पचड़ों से बचने के लिये तहरीर नहीं दी। परंतु थानध्यक्ष ने फोन पर बताया कि घटना की उनकों जानकारी नहीं है। मालूम हो कि कुछ माह पूर्व थाना मऊदरवाजा में अपनी साली से छेड़छाड़ के दौरान इसी दरोगा की साली ने उनकी  जमकर धुनाई कर दी थी|