Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदलित व मुस्लिम बच्‍चियां तुड़वायेंगी अन्‍ना का अनशन

दलित व मुस्लिम बच्‍चियां तुड़वायेंगी अन्‍ना का अनशन

लोकपाल बिल को लोकसभा की मंजूरी मिलने के बाद पूरे देश को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद अन्‍ना हजारे रविवार की सुबह 10 बजे अपना अनशन तोड़ेंगे। राजधानी के सुंदरनगर की एक दलित बच्‍ची सिमरन व तुर्कमान गंट की एक मुस्लिम बच्ची इकरा उन्‍हें जूस पिलाकर अनशन तुड़वायेगी। अन्‍ना ने कहा था कि वो अनशन के ठीक बाद महात्‍मा गांधी को नमन करने के लिए राजघाट जायेंगे, लेकिन डॉक्‍टरों की सलाह पर अब उन्‍हें राजघाट नहीं बल्कि सीधे अस्‍पताल ले जाया जायेगा।

डॉक्‍टरों के मुताबिक अन्‍ना बहुत कमजोरी महसूस कर रहे हैं। उनकी सेहत कतई ठीक नहीं है। अन्‍ना को गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल ले जाया जायेगा। उधर दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अन्‍ना की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बच्‍चे, बूढ़े, महिलाएं और जवान हर उम्र के लोग यहां पहुंच रहे हैं। लोगों के हाथों में तिरंगा है।

रामलीला मैदान में लोग भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। उधर अन्‍ना ने कहा है कि यह उनकी पूरी जीत नहीं है। वो तबियत ठीक होते ही भ्रष्‍ट नेताओं के खिलाफ एक मुहिम शुरू करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments