अन्ना अपडेट: अन्‍ना का अनशन तुड़वाने की सरकार की कोशिशें तेज

Uncategorized

नई दिल्‍ली। अन्‍ना हजारे के अनशन का आज 12वां दिन है। वादे के बाद भी सरकार ने शुक्रवार को जनलोकपाल बिल पर चर्चा नहीं कराई। इसके अलावा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने अन्‍ना हजारे के जनलोकपाल बिल पर ही सवालिया निशान उठा दिए। अब देखना है कि अन्‍ना हजारे आज अपना अनशन तोड़ते हैं या उनका अनशन आज भी जारी रहेगा। अन्‍ना हजारे अपनी तीन शर्तों पर अब भी अड़े हुए हैं। सरकार के बैठकों का दौर जारी है। टीम अन्‍ना का कहना है कि अगर आज कोई हल नहीं निकलता है तो अन्‍ना हजारे को ड्रिप दिया जाएगा।

5:15 बजे। लोकपाल बिल पर सरकार लाएगी प्रस्‍ताव। लोकसभा में ध्‍वनि मत से प्रस्‍ताव पेश किया जाएगा।

5:00 बजे। अन्‍ना का अनशन तुड़वाने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर बुलाई आपात बैठक। इस बैठक में प्रणव मुखर्जी, विलासराव देशमुख, सुष्‍मा स्‍वराज और लाल कृष्‍ण आडवाणी भी मौजूद रहेंगे।

4:30 बजे। अपनी सुपरहिट फिल्‍म लगान का गाना ‘सुन मितवा’ गाकर अन्‍ना हजारे को अनशन तुड़वाने के लिए राजी कर रहे हैं।

4:00 बजे। आमिर खान पहुँचे रामलीला मैदान, राजू ईरानी भी पहुंचे

3:30 बजे। संसद में लोकपाल बिल पर केवल चर्चा पर बिफरी टीम अन्‍ना। प्रशांत भूषण ने कहा कि केवल चर्चा से बात नहीं बनेगी।

3:00 बजे। सरकार अन्‍ना हजारे की 3 शर्तों को दे सकती है मंजूरी। आज अपना अनशन तोड़ सकते हैं अन्‍ना हजारे।

2:30 बजे। शाम तक टूट सकता है अन्‍ना हजारे का अन्‍ना हजारे का अनशन।

2:00 बजे। विपक्ष की सहमति से लोकपाल बिल पास हो: शरद यादव।

1:30 बजे। अन्‍ना की मांगों पर कांग्रेस और बीजेपी की रजामंदी के बाद आज जनलोकपाल पर आ सकता है कोई फैसला।

1:15 बजे। रामलीला मैदान पर देखा जा रही है संसद की कार्रवाई का लाइव टेलीकास्‍ट। टीम अन्‍ना रखे हुए है हर खबर पर अपनी पैनी नजर।

1:00 बजे। अन्‍ना की तीनों मांगों पर कांग्रेस सशर्त तैयार। बीजेपी ने न्‍यायपालिका को छोड़ बाकी सभी शर्तों को दी मंजूरी।

12:45 बजे। अन्‍ना हजारे ने अपना जनलोकपाल बिल 10-12 बार बदला। कांग्रेस ने कहा कि पीए को लोकपाल बिल के दायरे में लाने पर विचार किया जा राह है। इसके अलावा सीबीआई पर भी कांग्रेस का रुख कुछ नरम दिखाई पड़ा। इसके अलावा पार्टी लोकपाल की चयन प्रक्रिया पर भी विचार कर रही है।

12:30 बजे। कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित ने कहा है कि विपक्ष की नेता सुष्‍मा स्‍वराज ने लोकपाल बिल पर चर्चा की जगह सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया।

12:00 बजे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोई सुनता नहीं है: सुष्‍मा स्‍वराज

11:30 बजे। विपक्ष की तरफ से बोलते हुए सुष्‍मा स्‍वराज ने कहा कि सरकार को लोकपाल बिल भ्रष्‍टाचार को रोकने के काबिल नहीं है। प्रधानमंत्री के आश्‍वासन के बाद भी संसद में जनलोकपाल बिल पर बहस नहीं की गई। सरकार अपने बयानों से पलट रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को प्रश्‍नकाल के दौरान वक्‍ताओं की सूची में राहुल गांधी का नाम नहीं था इसके बावजूद भी स्‍पीकर ने उन्‍हें बोलने की इजाजत दी।

11:00 बजे। वित्‍तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने लोकसभा में लोकपाल बिल पर अपना बयान देना शुरू किया। सबसे पहले उन्‍होंने अन्‍ना हजारे से अपना अनशन तोड़ने की अपील की। इस पर वे लोकसभा में 5 पन्‍नों की रिपोर्ट पेश करेंगे।

10:30 बजे। महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री विलासराव देशमुख आज फिर जाएंगे रामलीला मैदान। करेंगे अन्‍ना हजारे से अनशन तोड़ने की अपील।

10:00 बजे। वित्‍तमंत्री के बयान के बाद बीजेपी की तरफ से सुष्‍मा स्‍वराज और वरुण गांधी लोकपाल बिल पर विपक्ष की तरफ से बोलेंगे। बीजेपी ने इस बार युवा चेहरे को सामने किया है।

9:30 बजे। अन्‍ना हजारे मंच पर पहुंचे। अन्‍ना हजारे ने सबसे पहले अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि जब तक जनलोकपाल बिल पारित पेश नहीं हो जाता है तब तक वे मरेंगे नहीं।

9:00 बजे। अन्‍ना हजारे के समर्थन में लोगों का जनसैलाब रामलीला मैदान पर पहुंचना शुरू। शनिवार को छुट्टी होने की वजह से यहां ज्‍यादा लोगों के पहुंचने की उम्‍मीद है।

8:30 बजे। डॉक्‍टरों ने अन्‍ना हजारे के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच की।अन्‍ना हजारे का वजन 7 किलोग्राम कम हुआ है। उनकी स्थिति अभी भी सही है। उनका ब्‍लड प्रेशर भी नॉर्मल है।

8:00 बजे। सिविल सोसाइटी की कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठके के बाद सिविल सोसाइटी के सदस्‍य मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को बताया कि अगर सरकार 3 शर्तों पर लिखित में में आश्‍वासन दे देती है तो अन्‍ना हजारे अपना अनशन तोड़ देंगे।

7:30 बजे। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के घर बैठक शुरू। इसमें सरकार की ओर से संदीप दीक्षित, प्रणव मुखर्जी और सलमान खुर्शीद जबकि टीम अन्‍ना की तरफ से केवल समाज सेविका मेधा पाटकर मौजूद थीं। बैठक के बाद उन्‍होंने मीडिया को कुछ भी बताने से मना कर दिया।
अन्‍ना हजारे को आश्‍वासन देने के बावजूद भी सरकार ने शुक्रवार को संसद में जनलोकपाल बिल पर बहस नहीं करवाई। अब अन्‍ना हजारे अपनी 3 शर्तों पर अड़े हुए हैं। अन्‍ना हजारे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर अपनी मांगों के बारे में जानकारी दे दी थी। अब वित्‍तमंत्री प्रणव मुखर्जी संसद में जनलोकपाल बिल पर बयान देंगे इसके बाद इस पर चर्चा की जाएगी।