फर्रुखाबाद: देर से आये लेकिन दुरुस्त आये यही हाल प्रशासन का है| आज यातायात प्रभारी की अगुबाई में टैम्पो वाहनों के पीछे लगे एंगल गैस बेल्डिंग से कटवाए गए|
मालूम हो कि बीते दिन ट्रक और टैम्पो की भिडंत में ५ लोगों की मौत व डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे| यह घटनाएं अक्सर ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में वाहन मालिको व चालकों द्वारा डग्गामारी के चलते होती हैं|
रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने यातायात प्रभारी डीके सिंह के नेतृत्व में आज सुबह वाहनों के पीछे लगे एंगल को गैस बेल्डिंग से कटवाए गए और वाहन चालको को डग्गामारी न करने की हिदायत भी दी गयी| वहीं इटावा बरेली तिराहे पर यातायात बाहुल्य क्षेत्र कृपया धीरे चले का शाईन बोर्ड भी लगवा दिया गया|