केंद्र सरकार की अर्थी निकाल कर किया सार्वजनिक दाह संस्कार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनलोकपाल बिल के लिये अन्ना के समर्थन में शुक्रवार को चौथे दिन भी सुबह से ही जनपद में जगह जगह आंदोलन, धरना, प्रदर्शन, अनशन व जुलूसों का दौर शुरू हो गया है। अन्ना के तिहाड़ जेल से निकल कर रामलीला ग्राउंड की ओर कूच करते ही इसी पल की आस लगाये बैठे लोंगो का उत्साह फूट पड़। अधिवक्ताअओं ने बार एसोसियेशन हाल के बाहर ही अनशन शुरू कर दिया। आवास विकास में युवकों ने केंद्र सरकार की बाकायदा गाजे बाजे के साथ अर्थी  निकाली व उसका सार्वजनिक दाह संस्कार कर दिया।

आवास विकास कालोनी के क्षेत्रीय नागरिकों व अन्य युवा नेताओं ने केंद्र के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अर्थी निकालकर शोक भी व्यक्त किया|

वन विभाग तिराहे से अर्थी को लोहिया अस्पताल लाये जिसे इमरजेंसी गेट पर रखकर अर्थी पर मातम किया और अन्ना हजारे जिंदाबाद के नारे लगाए| अर्थी को लोहिया मूर्ति तिराहे पर लाने के बाद अन्ना समर्थक राकेश गंगवार ने सिर मुड्बाने के बाद अर्थी को मुखाग्नि दी गयी| तत्पश्चात लोहिया मूर्ति के पास बैठकर अन्ना हजारे जिंदाबाद, भारत माता की जय, मनमोहन सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए|

अन्ना समर्थक राकेश गंगवार ने कहा कि कल से क्रमिक अनशन पर भी बैठेगें| केंद्र सरकार की अर्थी में आशीष मिश्रा, सपा नेता विश्वास गुप्ता, विक्रांत अवस्थी, सौरभा कुशवाह, सोनू कुशवाह आदि कई लोग मौजूद रहे|

कैमरे की नजर से केंद्र सरकार की अर्थी का द्रश्य-

विकास मंच ने मनमोहन की अर्थी फूंकी-

फर्रुखाबाद: विकास मंच के पदाधिकारियों ने आज नाला मछरट्टा से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अर्थी निकाली| अर्थी को चौक से होते हुए घुमना बाजार लाये जहां मंच के नेताओं ने बीच सड़क पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अर्थी को आग के हवाले कर दिया|

इस दौरान मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन, सचिन द्विवेदी, गोपाल श्रीवास्तव, अर्पित दुबे, गुलाब खान आदि लोग मौजूद रहे|