टीम अन्ना ने दिया दिल्ली पुलिस को दो पृष्ठ का शपथपत्र

Uncategorized

सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर करदेने के बाद, टीम अन्ना ने पुलिस को 22 बिंदुओं पर दो – पृष्ठ का एक समझौता पत्र हस्थाक्षर कर सौंप दिया है। इसमें मौजूदा नियमों का पालन करते हुए रामलीला मैदान में 15 दिन का अनशन किये जाने का वादा किया गया है।

इसमें यह भी कहा गया है कि उनकी ओर से किसी भी कानून का उल्लंघन करने पर उन्हें कानून के तहत अभियोजन के लिए उत्तरदायी बनाया जा सकता है। इस शपथपत्र पर अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, किरण बेदी और शांति भूषण द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।

शपथपत्र के मुख्य बिंदु- सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा, भीड़ क्षमता के ऊपर नहीं जायेगी, भीड़ पास की सड़कों पर नहीं गिर जायेगी, प्रदर्शनकारी यातायात पुलिस के साथ सहयोग करेंगे, लाउडस्पीकर का उपयोग के 10 बजे रात्रि के बाद से सुबह छह बजे तक नहीं किया जायेगा।

पीने के पानी, चिकित्सा सहायता, मोबाइल शौचालय, समुचित प्रकाश व्यवस्था की व्यवस्था टीम अन्ना द्वारा की जायेगी,  अनशन स्थल पर लाठी, पटाखों या कोई भी अन्य हथियार नहीं एकत्र किया जायेगा, कोई उत्तेजक नारे / भाषणों का उपयोग नहीं किया जायेगा, धार्मिक या पूजा स्थानों के 200 मीटर के भीतर कोई भड़काऊ नारे नहीं लगाये जायेंगे, सार्वजनिक सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा।

इस शपथपत्र के आधार पर टीम अन्ना को 2 सितंबर, 2011 तक अनशन करने के लिए अनुमति दी गई है।