Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCorruption19 करोड़ के घोटाले में मिनिस्ती एस सहित 7 पर सीबीआई का...

19 करोड़ के घोटाले में मिनिस्ती एस सहित 7 पर सीबीआई का मुकदमा

फर्रुखाबाद: सीबीआई ने मैनपुरी जिले के 19 करोड़ रुपए के मिड-डे मील घोटाले में उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को अपने यहां मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीबीआई अब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

जनपद मैनपुरी में 2008 से 2011 के दौरान हुए मिड-डे मील घोटाले की जांच में इस अवधि में यहां तैनात रहे तीन डीएम मिनिस्ती एस, डीसी शुक्ला और सच्चिदानंद दुबे, दो सीडीओ एचएस शुक्ला व जेबी सिंह, दो बेसिक शिक्षा अधिकारी, मिड-डे मील कोआर्डिनेटर प्रशांत मिश्रा सहित अन्य आरोपों के घेरे में आ रहे हैं। सीबीआई ने प्रारंभिक जांच के बाद अदालत में जो रिपोर्ट दाखिल की है, उसमें भी इन लोगों की जिम्मेदारी तय की गई है। 19 करोड़ रुपयों से अधिक के मिड-डे मील घोटाले में सोसाइटी फॉर साइंस एंड एनवॉयरनमेंट अवेयरनेस रिसर्च कम्युनिकेशन एंड हेरिटेज की ओर से दाखिल याचिका पर इलाहाबाद पीठ ने 30 मई को सीबीआई को इस मामले में जांच कर दो माह में अदालत को प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। मामले के अदालत में पहुंचने के बाद यह सामने आया कि गड़बड़ी में स्थानीय बेसिक शिक्षा अधिकारी के अलावा एक अन्य आला अफसरों की भी मिली भगत थी। इस मामले की जांच सीबीआई की गाजियाबाद शाखा द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments