विदेशी कंपनियों की घुसपैठ के विरोध में दवा प्रतिनिधियों का प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश मेडिकल & सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोशिएशन के अध्यक्ष मनोज शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों कार्येकर्ता मोटर साईकिल पर सवार हो कर टाउन हाल से मुख्य मार्ग होते हुये कलेक्ट्रेट परिसर पहुँच कर प्रशासनिक अधिकाकारी को १५ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा|

जिनकी मुख्य मांगें दवा के दाम कम करने, बंद पड़ी दवा कम्पनी को चालू करने, सेल्स प्रोमाशन एक्ट को लागू करने, गलत तरीके से अनुबंध पत्र देने वाले कम्पनी के मालिकों को जेल भेजने की आदि मांगे रखी गयी|

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से अतुल शर्मा, धीरज शर्मा, अतुल दीक्षित, अजीत अवस्ती, नवीन, दिलीप, अशोक, राज मोहन, रितेश, पंकज आदि थे|