अपडेट: अन्‍ना हजारे के समर्थन में उतरीं मायावती

Uncategorized

नई दिल्‍ली। सिविल सोसाइटी की शर्तों को मानते हुए लोकपाल बिल लाने की मांग पर अनशन पर चल रहे अन्‍ना हजारे व उनके समर्थकों का संघर्ष जारी है। पहले दिन यानी 16 अगस्‍त को मयूर विहार से लेकर तिहाड़ जेल तक जहां अन्‍ना को देश भर से समर्थन मिला, वहीं सरकार पूरी तरह पस्‍त हो गई। यूं कहिये कि सरकार अंतत: नतमस्‍तक हो गई। 17 अगस्‍त को भी संघर्ष जारी है और हम लाये हैं आपके लिए लाइव अपडेट। यहां हम आपको देंगे पल-पल की ताज़ा खबर।

अन्‍ना लाइव के ताज़ा अपडेट देखने के लिए कृपया इस पेज को रिफ्रेश करते रहें

8:05 बजे। दिल्‍ली, चंडीगढ़, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, पटना, मुंबई, जयपुर, चेन्‍नई समेत कई शहरों में लोगों ने कैंडल मार्च निकाले।

7:45 बजे। तिहाड़ जेल के बाहर एम्‍बुलेंस पहुंची, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा अन्‍ना की तबियत बिलकुल ठीक।

7:30 बजे। इंडिया गेट पर लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो चुका है। यहां से लोगों की रैली निकल चुकी है। यह रैली जंतर-मंतर तक जाएगी।

7 बजे। अन्‍ना हजारे की शर्तों पर मतभेद बरकरार। अनशन कहां होगा पक्‍का नहीं।

6:35 बजे। दिल्‍ली पुलिस की टीम तिहाड़ जेल से वापस लौट गई है। पुलिस के अधिकारी अन्‍ना हजारे को 7 दिन की अनुमति दे रही थी। पुलिस का कहना है कि आठवें दिन से प्रतिदिन समीक्षा के आधार पर उनका अनशन बढ़ाया जा सकता है। लेकिन टीम अन्‍ना ने इस शर्त से इनकार कर दिया है। खबर है कि अब इस मामले पर टीम अन्‍ना अदालत जाएगी और फैसला भी वहीं होगा।

6:30 बजे। किरण बेदी ने कहा कि अन्‍ना आज देर रात तक जेल से बाहर नहीं आयेंगे।

6:15 बजे। किरण बेदी तिहाड़ जेल से बाहर आयीं और उन्‍होंने कहा कि अन्‍ना हजारे और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत जारी है। अभी कोई परिणाम नहीं निकला है। किरण बेदी ने लोगों से जेल का गेट नंबर 3 खाली करने को कहा।

6:00 बजे। दिल्‍ली में इंडिया गेट पर जबर्दस्‍त हुजूम लगा हुआ है। यहां हजारों लोग अन्‍ना के आंदोलन में शामिल होने के लिए आये हैं।

5:40 बजे। अन्‍ना हजारे के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री चंद्र बाबू नायडू गिरफ्तार हो गये हैं।

5:30 बजे। अन्‍ना हजारे की छह में से पांच शर्तें तो पुलिस ने मान ली हैं, साथ ही पुलिस ने कहा है कि वो अन्‍ना के सात दिन के अनशन को राजी है, जबकि अन्‍ना का कहना है कि उन्‍हें कम से कम एक महीने के लिए जेपी पार्क या रामलीला मैदान दिया जाये।

5:00 बजे। उधर इंडिया गेट के चारों तरफ लाखों की संख्‍या में लोग पहुंच चुके हैं। इंडिया गेट इस समय मिस्र के तहरीर चौक जैसा दिख रहा है।

4:35 बजे। सरकार ने अन्‍ना हजारे को रामलीला मैदान देने का निर्णय लिया है। यही नहीं सरकार ने उन्‍हें सात दिन से ज्‍यादा के अनशन की इजाजत भी दे दी है। यानी अन्‍ना जल्‍द ही तिहाड़ जेल से बाहर आ जायेंगे।

4:25 बजे। उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती अन्‍ना हजारे के समर्थन में उतरीं। उन्‍होंने कहा कि वो अन्‍ना आंदोलन के साथ हैं। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से वो इसका विरोध कर रही थीं।

4:22 बजे। सदन में लालू यादव ने कहा कि अगर हम कोई इफेक्टिव बिल नहीं बना पाते तो सब बेकार है। लिहाजा स्‍टैंडिंग कमेटी को पूरा समय दिया जाना चाहिये।

4:17 बजे। लालू यादव ने संसद में कहा कि सरकार प्रभावशाली लोकपाल बिल लाये। हम सब उसके साथ हैं। मैं हाथ जोड़ कर सभी माननीयों से कहना चाहता हूं कि आप लोकपाल बिल पढ़ लीजिये और फिर फैसला कीजिये।

4:08 बजे। संसद में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस आंदोलन में कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं आयेगी। यह व्‍यवस्‍था में परिवर्तन के लिए है। समाज व्‍यवस्‍था को मुख्‍य धारा में लाने का काम कर रही है। हमारी लड़ाई जनता के लिए है, किसी दल के लिए नहीं है।

4:00 बजे। छत्रसाल स्‍टेडियम पहुंचे बाबा रामदेव। बाबा रामदेव के पहुंचते ही नारेबाजी तेज हो गई है। लोगों का उत्‍साह कई गुना बढ़ गया है।

3:41 बजे। अन्‍ना हजारे ने पुलिस का सात दिन के अनशन की अनुमति का प्रस्‍ताव ठुकराया, अन्‍ना ने कहा अनिश्श्चितकालीन अनशन पर ही बैठूंगा।

3:30 बजे। श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि अन्‍ना हजारे के समर्थक इंडिया गेट से आज शाम को एक शांति मार्च निकालने जा रहे हैं। जिसमें आम लोग शामिल होंगे।

3:15 बजे। अब श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि अन्‍ना हजारे ने साफ कहा है कि जब तक अनिश्चितकालीन अनशन की अनुमति नहीं मिल जाती तब तक वो जेल से बाहर नहीं आयेंगे।

3.09 बजे । तिहाड़ जेल से बाहर निकले श्री श्री रविशंकर, लेकिन उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की।

2:54 बजे । अभी अभी अन्ना टीम के अहम सदस्य प्रशांत भूषण और मेधा पाटकर तिहाड़ जेल से बाहर निकले हैं। भ्रष्‍ट्राचार के खिलाफ अन्‍ना हजारे लगभग पौने दो घंटे की बैठक के बाद बाहर निकले हैं। हो सकता है कि जेल के अंदर चल रही मीटिंग के बारे में अपने सदस्यों से बात चीत करें।

2:08 बजे। खबर मिली है कि जयप्रकाश नारायण पार्क से धारा 144 हटायी जा सकती है। ऐसे संकेत सरकार ने दिये हैं।

2:00 बजे। बाबा रामदेव भी अन्‍ना हजारे से मिलने के लिए तिहाड़ जेल के अंदर चले गये हैं। उम्‍मीद है अब अन्‍ना और रामदेव मिलकर देश में नया इतिहास रचेंगे।

1:55 बजे। बाबा रामदेव का यहां आना एक बड़ा ट्विस्‍ट माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि बाबा रामदेव अपने आंदोलन को अन्‍ना आंदोलन से जोड़ सकते हैं। टीम अन्‍ना के सदस्‍यों ने बाबा रामदेव को हाथ बढ़ा कर स्‍वागत किया।

1:40 बजे। श्री श्री रविशंकर जेल के अंदर पहले ही पहुंच चुके हैं। जेल के अंदर एक बड़ी वार्ता चल रही है।

1:45 बजे। बाबा रामदेव अपने हजारों समर्थकों के साथ तिहाड़ जेल के बाहर पहुंच चुके हैं। यहां वो अपने वाहन के ऊपर खड़े होकर लोगों से हाथ मिलाते दिख रहे हैं।

1:36 बजे। बाबा रामदेव अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ तिहाड़ जेल की ओर आते दिख रहे हैं।

1:34 बजे।
सरकार की बात पर अन्‍ना हजारे अपनी टीम से बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में अन्‍ना हजारे बहुत जल्‍द जेल से बाहर आ सकते हैं। लेकिन हां अन्‍ना हजारे सरकार से लिखित में आश्‍वासन लिये बिना आगे नहीं बढ़ेंगे।

1:30 बजे। सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने बीच का रास्‍ता निकालते हुए अन्‍ना को अनशन के लिए 7 दिन की अनुमति दे दी है। हालांकि इस खबर की अधिकारिक पुष्टि बाकी है।

1:23 बजे। अन्‍ना को लेने के लिए जेल के बाहर एक खुली जीप पहुंच गई है। लेकिन अभी यह पक्‍का नहीं है कि अन्‍ना जीप में बैठकर जायेंगे या पुलिस की गाड़ी में जेल से बाहर निकलेंगे।

1:10 बजे। अन्‍ना हजारे को अपने साथ ले जाने के लिए यहां पांच हजार से ज्‍यादा लोग एकत्र हो चुके हैं। लोगों में जोश कूट-कूट कर भरा हुआ है, सभी अन्‍ना के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। भीड़ में बच्‍चे भी हैं।

1:00 बजे। खबर मिली है कि अन्‍ना हजारे ने खुद चिठ्ठी लिख कर अपनी टीम के सदस्‍यों को जेल बुलाया है, ताकि वो उनसे वार्ता कर आगे की रणनीति बना सकें।

12:57 बजे। तिहाड़ जेल का गेट खोल कर अन्‍ना के कुछ सहयोगियों- किरण बेदी, मनीष सिशोधिया, स्‍वामी अग्निवेश, मेधा पाटकर, प्रशांत भूषण, अखिल गोगोई उनसे मिलने के लिए जेल के अंदर गये।

12:42 बजे। तिहाड़ जेल में अन्‍ना को जबरन बाहर निकाले जाने की तैयारी से नाराज़ समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। यहां करीब 5 हजार लोग पहुंच चुके हैं। इस दृश्‍य को देखते हुए जेपी पार्क में अन्‍ना के अनशन की संभावना बढ़ गई है।

12:30 बजे। दिल्‍ली में छत्रसाल स्‍टेडियम में लोगों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। ऐसा लग रहा है देश भर से लोग दिल्‍ली पहुंच रहे हैं।

12:15 बजे। लखनऊ के जवाहर भवन में कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है, वहीं हाई कोर्ट के वकीलों का जुलूस विधान भवन के लिए निकल पड़ा है।

12:12 बजे। तिहाड़ जेल के डीजी ने अन्‍ना हजारे से जेल छोड़ने को कहा।

12:07 बजे। अन्‍ना हजारे के तिहाड़ जेल से बाहर आने के संकेत मिल रहे हैं, वहीं जेल के बाहर किरण बेदी, मेधा पाटकर, स्‍वामी अग्निवेश पहुंच चुके हैं। इससे टीम अन्‍ना की नई रणनीति बनती दिखाई दे रही है।

12: बजे। लखनऊ में बारिश ने अन्‍ना के समर्थकों का उत्‍साह ठंडा कर दिया है। यहां पर जो लोग सड़कों पर उतरने जा रहे थे वो फिलहाल अभी रुक गये हैं। हालांकि झूलेलाल पार्क में धरना जारी है।

11:40 बजे। उधर तिहाड़ जेल के बाहर चल रहे प्रदर्शन में समाज सेविका मेधा पाटकर भी पहुंच गई हैं। उनके साथ किरण बेदी भी हैं। किरण बेदी को कल हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था।

11:32 बजे। प्रधानमंत्री राज्‍य सभा पहुंचे और यहां पर अपना बयान शुरू किया।

11:31 बजे। लोकसभा स्‍पीकर ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्‍थगित कर दी।

11:30 बजे। लाल कृष्‍ण आडवाणी ने संसद में कहा कि कल जो कुछ भी हुआ उस पर प्रधानमंत्री को सुनना तो पड़ेगा। इस तरह सदन छोड़ कर निकल जाना सही नहीं है। कल की घटना ने इमर्जेंसी की याद दिला दी थी।

11:27 बजे।
सुषमा स्‍वराज ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री सामने नहीं आते तब तक हम अपना पक्ष नहीं रखेंगे। उन्‍हें हमारी बात सुननी होगी। इस पर कांग्रेसी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

11:22 बजे। संसद में बयान देकर प्रधानमंत्री लोकसभा से उठकर चले गये। स्‍पीकर ने विपक्षी दल भाजपा को अपना पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया, तभी भाजपा नेता व नेता विपक्ष सुषमा स्‍वराज ने कहा कि मौका सबको मिलना चाहिये। लोकसभा में हंगामा जारी।

11:20 बजे। विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन प्रधानमंत्री ने अपना बयान जारी रखते हुए कहा- हम हर मुद्दे पर सदन में बहस को तैयार हैं। हम हर उस मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं, जिससे संसद की कार्यवाही सुचारु रूप से चल सके। हमारे सामाजिक मूल्‍य बने रहें, हमारी प्रक्रिया पर लोगों का विश्‍वास बना रहे यही कोशिश करनी चाहिये। पीएम के यह कहते ही फिर हंगामा शुरू हो गया। इसी के साथ पीएम का बयान खत्‍म हो गया।

11:19 बजे। सरकार और संसद की प्रक्रिया सुचारु रूप से चले, अगर कोई सहमत नहीं है, तो उनके पास भी मौका आयेगा कि वो आम आदमी के पास जायें।

11:17 बजे। प्रधानमंत्री ने कहा- लोकतंत्र में हर तरह की आवाज़ आगे आने का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब नहीं है कि कुछ चुनिंदा लोगों की आवाज ही देश के 120 करोड़ लोगों का विचार हो। जनता को सरकार और लोकसभा पर विश्‍वास रखना चाहिये। वैश्विक मंच पर उभरते हुए हम अहम खिलाड़ी हैं, हमें ऐसे माहौल से बचना होगा, जिसमें हमारी आर्थिक राहों पर अढ़चनें आयें।

11:14 बजे।
प्रधानमंत्री ने कहा- मैं यह जानता हूं कि अन्‍ना हजारे एक सख्‍त लोकपाल बिल बनाने की राह पर हैं, लेकिन जिस तरीके से वो आगे बढ़ रहे हैं, वो समाज के लिए सही नहीं है। दिल्‍ली पुलिस ने जो भी किया वो कानून के दायरे में रहते हुए किया। कल जो भी हुआ वो आगे दोहराया नहीं जायेगा। हमारा उद्देश्‍य अन्‍ना हजारे की खिलाफत करना नहीं है। 15 अगस्‍त के अपने संदेश में भी मैंने भ्रष्‍टाचार से निपटने की बात रखी थी। जैसा मैंने कहा था कि हमारी सरकार भ्रष्‍टाचार के खिलाफ नहीं है।

11:13 बजे। सदन में विपक्ष ने फिर हंगामा शुरू कर दिया।

11:12 बजे। थोड़ी शांति के बाद प्रधानमंत्री ने अपना बयान जारी रखते हुए कहा- अध्‍यक्ष महोदया, अब सवाल यह उठता है कि इस लोकपाल बिल पर अंतिम फैसला कौन करे। अन्‍ना हजारे और उनके सहयोगियों के सामने कई मौके आयेंगे स्‍टैंडिंग कमेटी के सामने अपनी बात रखने की। लेकिन मैं ऐसी किसी परम्‍परा के बारे में नहीं जानता, जिसमें किसी को यह इजाजत दी जाये कि वो संसद के कानून बनाने के हक पर सवाल खड़ा करे।

11:11 बजे। सदन में हंगामा शुरू हो गया।

11:10 बजे। प्रधानमंत्री ने सदन में कहा- सरकार ने मंगलवार रात अन्‍ना को रिहा करने के आदेश दे दिये, लेकिन अन्‍ना ने फिर भी इनकार कर दिया। इस बार अन्‍ना के सामने शर्त रखी गई है, कि वो अनशन समाप्‍त कर दें और देश वासियों से प्रदर्शन की अपील ना करें। अन्‍ना का कहना है कि वो जेल से बाहर निकलते ही जेपी पार्क जाएंगे और अनशन जारी रखेंगे। अगर अन्‍ना हजारे यह शर्त मान लेते तो उन्‍हें हम जेल से बाहर जाने की अनुमति दे सकते हैं।

11:07 बजे। प्रधानमंत्री ने संसद में आगे कहा- दिल्‍ली पुलिस को सूचना मिली कि अन्‍ना हजारे निषेधाज्ञा का उल्‍लंघन करने वाले हैं, जो एक अपराध होगा। लिहाजा पुलिस ने उन्‍हें व उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर अलीपुर कार्यालय में रख दिया। यहां मजिस्‍ट्रेट ने अन्‍ना को रिहा करने का विकल्‍प दिया और उनसे कहा गया कि वो लिख कर दें कि वो निषेधाज्ञा का उल्‍लंघन नहीं करेंगे। इस पर अन्‍ना हजारे ने इनकार कर दिया। इसके बाद अन्‍ना हजारे को तिहाड़ जेल भेज दिया।

11:00 बजे। प्रधानमंत्री ने सदन में अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है। पीएम ने कहा- सरकार ने लोकपाल बिल का एक प्रारूप तैयार किया था, जिसे सदन में पेश किया जा चुका है। लेकिन उस बिल से अन्‍ना की टीम संतुष्‍ट नहीं है। लिहाजा अन्‍ना ने सरकार को एक नोटिस दिया कि वो 16 अगस्‍त को अनशन करना चाहते हैं। इसके बाद अन्‍ना को सरकार ने जेपी पार्क में अनशन की सशर्त अनुमति दे दी।

अनशन के आयोजकों की ओर से शर्तें मंजूर नहीं की गईं। लिहाजा सरकार ने उन्‍हें जेपी पार्क में अनशन से इनकार कर दिया गया। 15 अगस्‍त से जेपी पार्क समेत कई अन्‍य जगहों पर धारा 144 लगा दी गई। फिर अन्‍ना हजारे ने सार्वजनिक बयान दिये कि वो लोग जेपी पार्क पहुंचेंगे और निषेधाज्ञा का उल्‍लंघन करेंगे।

10:55 बजे। सदन की कार्यवाही शुरू होने जा रही है। जैसा कि भाजपा ने साफ कहा है कि अगर प्रधानमंत्री अन्‍ना हजारे पर स्थिति को स्‍पष्‍ट नहीं करेंगे, तो वो सदन को चलने नहीं देगी। यानी आज भी संसद के स्‍थगित होने की प्रबल आशंका है।

10:42 बजे। बैठक खत्‍म हो गई है, लेकिन मीडिया के सामने कोई भी नेता बयान नहीं देगा। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सीधे सदन में देंगे बयान। 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी, जिसमें बहस शुरू होने पर पहले गृहमंत्री अन्‍ना पर बयान देंगे, लेकिन अगर विपक्ष नहीं माना तो प्रधानमंत्री सदन में अपना पक्ष रखेंगे।

10:35 बजे।
अभी-अभी खबर मिली है कि कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में राहुल गांधी नहीं पहुंचे हैं।

10:30 बजे। उत्‍तर प्रदेश यूथ वेलफेयर सोसाइटी के राज्‍य सचिव दानिश सिद्दीकी ने आज संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ झूलेलाल पार्क जाने का निर्णय लिया है। कल भी सोसाइटी के सदस्‍यों ने हजरतगंज में मार्च निकाला था।

10:28 बजे। दिल्‍ली के छत्रसाल पार्क में लोगों ने अन्‍ना के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी है। रात में जो लोग यहां से चले गये थे, वो वापस आ रहे हैं।

10:25 बजे। सिरसा के कलेक्‍ट्रेट के पास दर्जनों लोग धरने पर बैठ चुके हैं। इनमें चार लोग अन्‍ना के समर्थन में अनशन शुरू कर दिया है

10 बजे: सुबह के दस बज चुके हैं। यानी अन्‍ना हजारे के अनशन के 24 घंटे पूरे हो चुके हैं। इसी के साथ ही इस आंदोलन को बल मिल चुका है।

9:55 बजे: प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने एक आपात बेठक बुलाई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रधानमंत्री को सदन में बयान देना होगा।

9:45 बजे: कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृहमंत्री पी चिदंबरम, एके एंटनी, राहुल गांधी और प्रणब मुखर्जी मुख्‍य रूप से शामिल हैं।

9:30 बजे। कांग्रेस के कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो चुकी है। एक अधिकारी के मुताबिक सरकार अन्‍ना को दिल्‍ली से बाहर भेजने की योजना बना रही है।


9:20 बजे। छत्रसाल स्‍टेडियम से खबर आ रही है यहां तमाम लोग बेहोश हो गये हैं। यहां जमा करीब 800 लोग इकठ्ठा हैं। कल यह संख्‍या 5000 थी, करीब चार हजार लोग रात भर में यहां से चले गये।

9:00 बजे। गृह सचिव ने कहा कि अन्‍ना अगर जेपी पार्क जाना चाहते हैं तो जायें, लेकिन वहां अनशन नहीं करने दिया जायेगा, वहां धारा 144 लगी हुई है। गृह सचिव के मुताबिक 9:30 बजे बैठक होगी।

8:55 बजे। संसद भवन के पास एक एनजीओ ने छोटा सा मार्च निकाला।

8:45 बजे। दिल्‍ली की सड़कों पर आम लोग निकलने लगे हैं। सभी जेपी पार्क पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने जेपी पार्क से करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में भारी पुलिस बल तैनात है।

8:30 बजे। दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में हजारों की संख्‍या में लोग अभी भी बाहर निकलने को तैयार नहीं हैं, जबकि पुलिस ने उन्‍हें रिहा करने के आदेश दे दिये हैं।

8:00 बजे। खबर आयी है कि तड़के ही बाबा रामदेव अपने समर्थकों के साथ दिल्‍ली पहुंच चुके हैं। वो आज राष्‍ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मुलाकात करेंगे।


8:00 बजे। लखनऊ में छात्र संगठन आईसा, एसएफआई भी आज अन्‍ना के समर्थन में धरने की तैयारी कर रही है।

7:45 बजे। मुंबई के आजाद मैदान पर अन्‍ना के आंदोलन के दूसरे दिन की तैयारियां चल रही हैं। यहां मिल कर्मचारी छुट्टी लेकर पहुंच रहे हैं। मिल कर्मचारियों का कहना है कि वो अन्‍ना के साथ हैं और जब तक अन्‍ना का अनशन चलेगा, तब तक वो यहीं डटे रहेंगे। यहां 10 हजार से ज्‍यादा मिल कर्मचारियों के पहुंचने की उम्‍मीद है।

7:30 बजे। दिल्‍ली पुलिस और गृहमंत्रालय में आपात बैठक बुलाई गई। इस बैठक में अन्‍ना को तिहाड़ जेल से बाहर निकालने पर चर्चा की जाएगी। यह बैठक सुबह 9:30 बजे होगी।

7:15 बजे। अन्‍ना ने जेपी पार्क में अनशन पर बैठने की शर्त लगा दी है और सरकार से कहा है कि पुलिस लिखित में उनकी शर्त माने। पुलिस का कहना है कि शर्तों के आधार पर अनशन नहीं हो सकता।

17 अगस्‍त की सुबह 7 बजे: भारतीय जनता पार्टी ने अन्‍ना की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को देश भर में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। भाजपा ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा।