अन्ना सात दिन के लिए तिहाड़ जेल में, अन्न-जल त्यागा

Uncategorized

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों को अदालत के आदेश पर तिह़ाड जेल भेज दिया गया है। उन्हें वहां जेल नंबर चार की बैरक नंबर एक में रखा गया है।

अन्ना ने जेल में अनशन शुरू कर दिया है और पानी भी त्याग दिया है। अन्ना हजारे जनलोकपाल की मांग को लेकर मंगलवार सुबह जेपी पार्क में अनशन पर बैठने वाले थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया था। अन्ना हजारे और उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिभूषण को भी उनके साथ उस समय हिरासत में लिया गया था जब वह मयूर विहार इन्क्लेव के फ्लैट से अनशन के लिए निकलने वाले थे।

उनके साथ करीब ढाई समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद अन्ना एवं उनके सहयोगियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, लेकिन उन्होंने जमानत लेने से इनकार कर दिया, इस पर मजिस्ट्रेट ने उन्हें सात दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। बाद में पुलिस ने उन्हें धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने और इसके लिए किसी को नहीं उकसाने की अंडरटेकिंग देने की शर्त पर छो़डने की बात कही, लेकिन उन्होंने इससे भी इनकार कर दिया। इसके बाद अन्ना और उनकी टीम को तिह़ाड जेल ले जाया गया।

उन्हें जब डीसीपी (वेस्ट) के दफ्तर से तिह़ाड जेल के लिए ले जाने लगा, तो समर्थकों ने इसका जबर्दस्त विरोध किया और उनकी ग़ाडी के आगे सो गए। वहां भारी तादाद में मौजूद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें वहां से निकालकर तिह़ाड जेल पहुंचाया।