अन्ना समर्थकों के जनपद में जगह जगह प्रदर्शन, गिरफ्तारियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्ना हजारे की दिल्ली में गिरफ्तारी की खबर आने के बाद से ही अन्ना समर्थक जनपद में जगह जगह आंदोल, धरना, प्रदर्शन कर रहे हैं।पुलिस प्रशासन और अन्ना समर्थकों के बीच जगह जगह झड़पें व गिरफ्तारियां हो रही है।

लगातार अपडेट के लिये यहां क्लिक करें

कलक्ट्रेट में बार एसोसियेशन के उपध्यक्ष खुशनवाज खां के नेतृत्व में एक सैकड़ा वकील कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे हैं। वकीलों ने पुलिस को उनकी गिरफ्तारी की लिय चुनौती दे रखी है। पुलिस वकीलों की गिरफ्तारी से फिलहाल कन्नी काटती रही। लगभग एक घंटे बाद कोतवाली फतेहगढ़ के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने आकर वकीलों को गिरफतार करने की घोषणा की व बाहर ले जाकर छोड़ दियां। जाहिर है कि पुलिस ने वकीलों की गिरफ्तारी के नाम पर मात्र ड्रामा करके सीन को समाप्त कर दिया।

चौक पर मोहन अग्रवाल ने पहले जाम लगाया फिर धरने पर बैठ गये, पुलिस ने उनको एक दर्जन समर्थकों सहित गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।

शहर के कालेजों में छुट्टी कराकर छात्रों के साथ लाल गेट पर जाम लगाने जा रहे विक्रांत अवस्थी को पुलिस ने स्वाराज कुटीर के सामने से गिरफ्तार कर लिया व छात्रों को तितरबितर कर दिया।

आवास विकास में युवाओं ने जुलूस निकाला व अन्ना हजारे के समर्थन में जमकर नारे बाजी की। कालोनी के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकालने के बाद लोगों ने लोहिया प्रतिमा के पास एक सभा कर भष्टाचा मिटाने के लिये अन्ना की मुहिम के प्रति समर्थन व्यक्त् किया।

तहसील अमृतपुर में जिला पंचायत सदस्य गिरीश यादव एडवोकेट  के नेतृत्व में आधा सैकड़ा वकील तहसील परिसर में अन्ना के समर्थन में धरने पर बैठ गये हैं।

नवाबगंज में अन्ना के समर्थकों ने मुख्य कस्बा चौराहा पर जाम लगा कर केंद्र सराकार का पुतला फूंका। बाद में पुलिस ने जाम खुलवा दिया तो लोग ब्लाक परिसर में धरने पर बैठ गये हैं।

मोहम्मदाबाद में विकास मंच के नगर अध्यक्ष पवन दुबे के नेतृत्व में मुख्य कस्बा बाजार में जुलूस निकालना शुरू कर दिया है।