बालिका को बचाने के प्रयास में मारूती व बुलेरो भिड़ी, तीन घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बालिका प्रियंका को बचाने के प्रयास में मारूती व बुलेरो की आपस में जबर्दस्त भिडंत हो गयी| जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दीन दयाल बाग़ में इटावा बरेली मार्ग पर आज सुबह सड़क पार कर स्कूल जा रही सेवाराम की १३ वर्षीय पुत्री प्रियंका को बचाने के प्रयास में मारूती चालक ने ब्रेक लगा दी तभी पीछे से आ रही बुलेरों चालक ने मारूती में जोरदार टक्कर मार दी|

इस घटना में बुलेरो सवार बदायूं के जोगीपुरा निवासी बैंक कर्मी पन्ना लाल व उनकी ३० वर्षीय पत्नी रेखा, ६ माह का पुत्र आरब व भतीजी श्रष्टि गंभीर रूप से घायल हो गयी| यह लोग अपनी रिश्तेदारी एटा से घर वापस जा रहे थे| मारूती का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुयी|

टैम्पो पलटने से दो लोग घायल

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के बढपुर स्थित शीतला माँ मंदिर के निकट फतेहगढ़ से टैम्पो नंबर यूपी ७६ सी ३६५४ सवारी लेकर फर्रुखाबाद घुमना बाजार की तरफ जा रहा था|

सड़क पार कर रहे बालक को बचाने के प्रयास में टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमे सवार थाना शमसाबाद के ग्राम किसरोली निवासी वृद्ध बालकराम व नेकपुर चौरासी निवासी ४० वर्षीय गुड्डू घायल हो गए| जिन्हें आवास विकास पिकेट पर तैनात सिपाही ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया|