झमाझम वर्षा के बीच गूंजे जाहरवीर गोगाजी महाराज के जयकारे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारी वर्षा भी जाहरवीर गोगाजी महाराज के अनुयायियों का जोश ठंडा न कर सकी। उनकी याद में श्रद्धालुओं ने बरसते पानी में निशान उठाकर जयकारे लगाए|

जाहरवीर गोगाजी महाराज मेले में बीती रात से ही दूरदराज से निशान लेकर श्रद्धालु फतेहगढ़ कोतवाली के पास एकत्र होने लगे। रात में ही शंखध्वनि व नगाड़ों की धुन पर भक्तों ने निशानों की पूजा अर्चना कर श्रद्धालु भक्तिरस में डूबे रहे।

आज दोपहर करीब 12 बजे पूजा अर्चना के बाद अनुयायियों ने निशान उठाये। भारी संख्या में श्रद्धालु निशान पड़ोसी जिला कन्नौज, दिवियापुर, कमालगंज, शमसाबाद, कायमगंज व शहर के कई मोहल्लों से लाये गए थे। जगह- जगह श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था सफाई मजदूर संघ द्वारा की गई।