Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअन्‍ना की ललकार- भ्रष्‍ट सरकार की बलि लेंगे

अन्‍ना की ललकार- भ्रष्‍ट सरकार की बलि लेंगे

मजबूत लोकपाल बिल को लेकर आमरण अनशन पर अटल सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे का सरकार से एक बार फिर टकराव तय है। अन्‍ना हजारे को 16 अगस्‍त से जयप्रकाश नारायण स्मृति पार्क में अनशन पर बैठने की इजाजत तो मिली है लेकिन दिल्‍ली पुलिस ने उनके सामने शर्तें रखी हैं। दिल्‍ली पुलिस ने अन्‍ना को अनशन की इजाजत से जुड़ी चिट्टी आज सौंप दी जिसके मुताबिक अन्‍ना सिर्फ 60 घंटे तक ही अनशन पर बैठ सकते हैं। लेकिन टीम अन्‍ना ने पुलिस की इन शर्तों को ठुकरा दिया है।

अन्‍ना ने देश के लोगों का आह्वान करते हुए कहा है कि देश कुर्बानी मांग रहा है। उन्‍होंने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा कि भ्रष्‍ट सरकार की बलि ली जाएगी। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें मौत का डर नहीं है, अनशन तो होकर ही रहेगा।
दिल्‍ली पुलिस और सरकार के रवैये से परेशान अन्‍ना ने पीएम पर निशाना साधा है।

अन्‍ना ने पीएम को चिट्ठी  लिखकर कहा कि ‘सरकार का रवैया तानाशाही भरा है। जगह नहीं मिली तो जेल से अनशन करेंगे। क्‍या प्रधानमंत्री हमें अनशन के लिए जगह नहीं दिला सकते। किस कानून के तहत इतनी पाबंदी लगाई जा रही है। हिम्‍मत कीजिए कुछ ठोस कदम उठाइए। देश में आपातकाल की तरह हालात क्‍यों पैदा किए जा रहे हैं। पीएम देश की आजादी की 65वीं सालगिरह पर किस मुंह से झंडा फहराएंगे? हम आपको जनतंत्र का गला नहीं घोंटने देंगे। आपको संविधान की आहुति नहीं देने देंगे। क्‍या देश का पीएम अनशन के लिए देश में एक जगह नहीं दिला सकता? 16 अगस्‍त से अन्‍ना होगा, लाखों लोग आएंगे।

क्‍या हैं दिल्‍ली पुलिस की शर्तें—


दिल्‍ली पुलिस ने टीम अन्‍ना के सामने कुल 22 शर्तें रखी हैं। इनमें कुछ प्रमुख शर्तें इस प्रकार है–
अनशन 16 अगस्‍त सुबह आठ बजे से 18 अगस्‍त शाम तक होना चाहिए।
4000 से 5000 हजार लोगों को इस अनशन में शामिल होने की इजाजत।
पार्क में पेड़-पौधों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।
अनशन स्‍थल पर 50 कारें और 50 टू-ह्वीलर से ज्‍यादा की अनुमति नहीं।

इस बीच अन्‍ना के सहयोगी स्‍वामी अग्निवेश ने कहा है कि यदि योग गुरू बाबा रामदेव अन्‍ना के अनशन में शामिल हों तो उन्‍हें खुशी होगी। अग्निवेश ने कहा है कि उन्‍हें रामदेव की तरफ से अन्‍ना के आंदोलन को समर्थन देने की चिट्ठी मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments