महिला अधिवक्ता की रिपोर्ट पर चाचा थाने में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के मोहल्ला सेठ गली निवासी महिला अधिवक्ता रुचि वर्मा की रिपार्ट पर शनिवार को चाचा व चाची सहित चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। चाकू से घालय कर दिये जाने के मामले में नामजद दोनों चाचाओं को थाने में बैठाया गया है।

रुचि वर्मा की ओर से दी गयी रिपोर्ट के अनुसार उनके पुश्तैनी मकान में चाचा विजय वर्मा, दिनेश वर्मा मनमाने ढंग से निर्माण करा रहे है। उन्होंने जब विरोध किया तो पत्नी व साथी के सहयोग से मारा पीटा व चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की है। महिला अधिवक्ता दो दिन से लगातार कोतवाली के चक्कर काट रहीं थी। शनिवार को पुलिस ने उनकी रिपोर्ट के आधार पर उनके चाचा कल्लू उर्फ विजय वर्मा व दिनेश वर्मा, विजय की पत्नी एवं मोहल्ला खतराना निवासी सोनू टंडन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कल्लू व दिनेश को पूछतांछ के लिए बैठाया है।